Yodha Teaser: लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का टीजर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर है. फिल्म योद्धा के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से पर्दे पर अपना एक्शन करते दिखाई देंगे. योद्धा के टीजर को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया है. जिसमें पता चलता है कि फिल्म की कहानी इसके इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देने वाली हैं. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन उनकी हाल ही में आई वेब सीरीज द पुलिस ऑफिसर की याद दिलाता है.
योद्धा के टीजर का शुरुआत एक हवाई जहाज हाईजैक से होती है. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन अंदाज में नजर आते हैं. एक मिनट के टीजर में वह कई जगहों पर अपना शानदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर योद्धा का टीजर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है. फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक सहित सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के टीजर की तारीफ भी कर रहे हैं.
योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आएंगी. फिल्म को सागर आम्बरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस तरह यह मुकाबला भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि योद्धा की पहली रिलीज डेट 7 जुलाई 2023 थी. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 15 सितंबर 2023 कर दिया गया था. लेकिन योद्धा की इस रिलीज डेट को भी बदल दिया गया. इसके बाद बीते दिनों करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म आठ दिसंबर 2023 को फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी. लेकिन अब इस अब इस डेट को भी बदल दिया गया है. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.