Yodha Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा हुई रिलीज, फर्स्ट डे फर्स्ट शो व्यूअर्स ने दे दिया सोशल मीडिया रिव्यू

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने ट्विटर यानी एक्स पर रिव्यू दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yodha social media review योद्धा का सोशल मीडिया रिव्यू
नई दिल्ली:

नया हफ्ता और एक और शुक्रवार... सिनेमाघरों में फिर नई मूवीज रिलीज होने का दिन आ गया है. वहीं इस हफ्ते फैंस को एंटरटेन करने आए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिनकी फिल्म योद्धा थियेटरों में रिलीज हो गई है, जिसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच योद्धा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने ट्विटर, जो कि अब एक्स है. उस पर अपना रिव्यू दे दिया है. इतना ही नहीं फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

एक एक्स यूजर ने लिखा, आजकल देखने लायक फिल्में बहुत कम बनती हैं, लेकिन योद्धा जैसी फिल्में हर किसी को देखनी चाहिए. 

दूसरे यूजर ने लिखा, यह उस तरह की फिल्म है जहां आप एक पल के लिए भी स्क्रीन से अपनी नजरें हटाने का जोखिम नहीं उठा सकते.

तीसरे यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक खास चीज है कि वह यूनिक और नेक्सट लेवल परफॉर्मेंस देते हैं. 

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, योद्धा की दुनिया में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए. पांचवे यूजर ने लिखा, योद्धा एक टॉप मूवी है. 

छठे यूजर ने लिखा, फ़िल्म का निर्माण डिज़ाइन नहीं बल्कि दर्शकों के लिए एक दृश्य दावत है.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बनीं योद्धा को पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने डायरेक्ट किया है. योद्धा का बजट केवल 55 करोड़ बताया जा रहा है. जबकि सैकनिल्क के अनुसार, योद्धा की पहले दिन की एडवांस बुकिंग अब तक 1.33 करोड़ की हुई है. वहीं पहले दिन का आंकड़ा 5 से 8 करोड़ का बताया जा रहा है. 

Advertisement

कहानी की बात करें तो योद्धा आतंकवादियों द्वारा एक यात्री विमान का अपहरण करने के बाद, उसमें सवार एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक अपहर्ताओं को हराने और इंजन के विफल होने पर यात्रियों की जान बचाने के लिए एक रणनीति तैयार करने की कहानी बताती है. फिल्म में एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन अवतार देखने को मिला है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान