खौफ में है बॉलीवुड का योद्धा, एक साल में तीन बार बदली फिल्म की रिलीज डेट, अब चौथी डेट हुई अनाउंस

Yodha Postponed: सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय से अपनी फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में है. दो साल पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. जिसके बाद लगातार सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म की अब तक तीन बार रिलीज डेट चेंज हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Yodha Postponed: एक साल में तीन बार बदली योद्धा की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

Yodha Postponed For 4th Time: सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय से अपनी फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में है. दो साल पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. जिसके बाद लगातार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस फिल्म की अब तक तीन बार रिलीज डेट चेंज हो चुकी है. बीते दिनों योद्धा (Yodha) के मेकर ने घोषणा की थी कि यह फिल्म अगले महीने कैटरीना कैफ और विजय सेतुपती की फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी. लेकिन अब एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. 

इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर योद्धा का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने बताया है कि अब यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होती. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक्शन और रोमांच से भरपूर टचडाउन के लिए तैयार हो जाइए! अपनी सीट बेल्ट बांध लें, योद्धा 15 मार्च, 2024 को रिलीज होगी.' सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आएंगी. फिल्म को सागर आम्बरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस तरह यह मुकाबला भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि योद्धा की पहली रिलीज डेट 7 जुलाई थी. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 15 सितंबर कर दिया गया था. लेकिन योद्धा की इस रिलीज डेट को भी बदल दिया गया. इसके बाद बीते दिनों करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म आठ दिसंबर को फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी. लेकिन अब इस अब इस डेट को भी बदल दिया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला