Yodha Box Office Collection Day 2: सैटरडे बना योद्धा का दिन, ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन की इतनी कमाई

Yodha Box Office Collection Day 2: 15 मार्च को रिलीज हुई योद्धा ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yodha Box Office Collection Day 2 योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Yodha Box Office Collection Day 2: करीबन दो साल बाद बड़े पर्दे पर योद्धा के साथ कमबैक करने जा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, एक्टर की आखिर फिल्म थैंक गॉड थी, जो कि फ्लॉप हुई थी. लेकिन अब योद्धा से फैंस की उम्मीदें टिक गई हैं क्योंकि मूवी में वह शेरशाह वाले अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. हालांकि पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन योद्धा का कम था. लेकिन दूसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, योद्धा ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि पहले दिन केवल 4.1 करोड़ था. वहीं दो दिन के कलेक्शन के बाद भारत में आंकड़ा 9.85 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12 करोड़ तक पहुंच गया है. 

योद्धा के साथ रिलीज हुई बस्तर की बात करें तो फिल्म केवल 1.05 करोड़ की कमाई ही फिल्म कर पाई है. जबकि कुंग फू पांडा 4 का कलेक्शन 5.86 करोड़ तक हुआ है. बजट की बात करें तो योद्धा 55 करोड़ का हो गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की बात करें तो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप. क्योंकि शेरशाह एक ओटीटी रिलीज मूवी थी, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, Kiren Rijiju ने Parliament में क्या बताया?