मुंडन में गाने वाली गोरखपुर की रागिनी की यो यो हनी सिंह ने चमकाई किस्मत, नए गाने को दो दिन में मिले इतने व्यूज

इस अनोखे कॉम्बिनेशन की वजह से ये गाना बिहार से लेकर यूपी तक और देश लेकर दुनिया तक में खूब पसंद किया जा रहा है. हनी सिंह और इशा गुप्ता का ये गाना इस फ्यूजन की वजह से सुनने वालों की पहली पसंद बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंडन में गाने वाली रागिनी ने हनी सिंह के गाने में लगाया भोजपुरी तड़का
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जबरदस्त रैपर हनी सिंह का मेनियक सॉन्ग उनके फैन्स के दिलों पर छाया हुआ है. इस गाने के बोल हैं दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें भोजपुरी बोल का तड़का भी लगाया गया है. इस अनोखे कॉम्बिनेशन की वजह से ये गाना बिहार से लेकर यूपी तक और देश-दुनिया तक में खूब पसंद किया जा रहा है. हनी सिंह और ईशा गुप्ता का ये गाना इसके फ्यूजन की वजह से सुनने वालों की पहली पसंद बन गया है. चलिए जानते हैं हनी सिंह इस गाने में इस तरह का एक्सपेरिमेंट कैसे कर सके.  

सिंगर को मिला था बड़ा सरप्राइज

इस गाने को भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा से गाने की प्लानिंग हुई. तब तक रागिनी को ये नहीं पता था कि वो ये गाना किसके साथ गाने वाली हैं. जब उनका नाम फाइनल हो गया, तब हनी सिंह की टीम की तरफ से विनोद वर्मा ने रागिनी से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें ये बताया कि उनका गाना बॉलीवुड में भी रिलीज होने वाला है. तब तक भी उन्हें ये नहीं पता था कि उनके गाने को हनी सिंह के गाने के साथ मर्ज किया गया है. उन्होंने इस गाने के लिए छह दिन तक रिहर्सल की. उसके बाद गाना बनारस में शूट हुआ. टीजर आने के बाद रागिनी को पता चला कि उनका गाना हनी सिंह के साथ रिलीज हुई है. खबर बनाने तक मिनियेक सॉन्ग को यूट्यूब पर 20 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

मुंडन में गाना गाती हैं रागिनी

रागिनी की फैमिली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली है. रागिनी सहित उनका पूरा परिवार मुंडन के मौकों पर गाना गाता है. ढोलक हारमोनियम लेकर परिवार वाले एक साथ ऐसे मौकों पर परफॉर्म करते हैं. इससे जो कमाई होती है उसी से रागिनी के परिवार का घर खर्च चलता है. रागिनी को सोशल मीडिया पर गाने अपलोड करने की भी कोई जानकारी नहीं थी. धीरे धीरे उन्हें ये समझ में आया कि यू ट्यूब पर वो खुद भी अपना गाना अपलोड कर सकती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Modern Muslim Country: इस देश में Women को बिना शादी मां बनने की इजाजत, पिता का नाम बताना जरूरी नहीं