हनी सिंह के गाने ने दुनियाभर में मचाई धूम, 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का न्यू सॉन्ग 'रंगतारी' रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इसे अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा Rangtaari गाने में...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हनी सिंह का नया गाना रिलीज
यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
नई दिल्ली: इंडिया से सबसे पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया सॉन्ग 'रंगतारी (Rangtaari)' रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच यह गाया छाया हुआ है. फिल्म से सबसे पसंदीदा गीत 'रंगतारी' ने हॉलीवुड सिंगर कान्या वेस्ट और मारून 5 को मात देकर यूट्यूब पर 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक देखे जाने वाले सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. संगीत निर्माता, गायक, संगीतकार और रैपर ने सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा करते हुए कहा,"No.1 in the world. #Rangtaari #loveratri." फिलहाल हनी सिंह कैमरे के पीछे से वीडियो रिलीज कर रहे हैं. बता दें, इस गाने को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने लंदन की कड़ाके की ठंड में इस गाने को किया था शूट, सॉन्ग का Video हुआ वायरल
 
इस साल की शुरुआत में दो चार्टबस्टर गानों के साथ धूम मचाने के बाद, यो यो हनी सिंह ने अब 'मित्रों' से 'दिस पार्टी इज़ ओवर नाउ' और 'लवरात्री' से 'रंगतारी' जैसे दो नए गानों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिलहाल अभी तक लगभग 1 करोड़ 20 लाख बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. 

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी बोले, 'मैं स्टेज पर आखिरी सांस लेना चाहता हूं'

देखें वीडियो-


पिछले कुछ वर्षों में हनी ने चार बोटल बोडका, धीरे धीरे, ब्राउन रंग ने, अंग्रेज़ी बीट ते, ब्लू आईज, लव डोज़ जैसे सुपरहिट गानों के साथ दर्शको का खूब मनोरंजन किया है जिनके बिना आज भी हर पार्टी अधूरी है.

इसी साल के शुरुआत में जारी किए गए गीत 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' को मिली अद्भुत प्रतिक्रिया यो यो हनी सिंह की क्रेज़ी फैन फॉलोइंग साबित करने के लिए काफी है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War
Topics mentioned in this article