गर्लफ्रेंड टीना थडानी के आने से बदली हनी सिंह की जिंदगी, सिंगर बोले- ये मेरा तीसरा पुनर्जन्म

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. इन दिनों वह गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में हनी सिंह ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टीना थडानी को डेट कर रहे हैं यो यो हनी सिंह
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. इन दिनों वह गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में हनी सिंह ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. अब उन्होंने टीना थडानी को लेकर बड़ी बात कही है. हनी सिंह ने कहा है कि जब से उनकी जिंदगी में टीना थडानी आई हैं, उनकी जिंदगी बदल गई है और काफी खुश रहते हैं. यह बात मशहूर सिंगर ने अपने नए इंटरव्यू में कही है. 

यो यो हनी सिंह ने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर कहा है, 'मैं उसकी वजह से बहुत खुश हूं. उसने मेरी जिंदगी बदल दी है, मुझे प्रेरणा दी और मुझे तीसरा जन्म दिया. यह मेरा तीसरा पुनर्जन्म है और यह उसके और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के कारण हो रहा है.' हनी सिंह ने यह भी स्वीकार किया है कि वह टीना थडानी से मार्च में मिले थे और उन्हें अपनी जिंदगी में लाने के लिए महीनों तक पीछा करना पड़ा था.

हनी सिंह ने कहा है कि उन्हें महसूस हुआ कि टीना थडानी उनकी है। सिंगर ने कहा, 'जब मुझे लगता है कि कुछ मेरा है, तो मैं बस इसके लिए जाता हूं.' आपको बता दें कि दिल्ली में एक इवेंट में उन्होंने टीना को 'मेरी गर्लफ्रेंड बताया और कहा, "मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना. इसने मुझे ये नाम दिया है. इसने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है. यह मेरी तीसरी गर्लफ्रेंड है. हनी ने सितंबर में पूर्व पत्नी शालिनी तलवार के साथ अपने तलाक को अंतिम रूप देने के तीन महीने बाद टीना के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया है. इस साल की शुरुआत में अलग होने के समय हनी ने अपने नए एल्बम 3.0 की घोषणा की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic