Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में अमिताभ और सलमान, भाईजान ने कह डाली ये बात

Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: यो यो हनी सिंह: फेमस में सिंगर की जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी जैसा डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में दिख रहा है. ट्रेलर से यह भी पता चलता है कि मेकर्स हनी सिंह की जिंदगी के विवादित पहलू को दिखाने से पीछे नहीं हटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: यो यो हनी सिंह की फेमस का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम यो यो हनी सिंह: फेमस है. यो यो हनी सिंह की इस डॉक्यूमेंट्री का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यो यो हनी सिंह: फेमस में हनी सिंह की जिंदगी की हर झलक देखने को मिलेगी जैसी कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में दिख रहा है. ट्रेलर से यह भी पता चलता है कि मेकर्स हनी सिंह की जिंदगी के विवादित पहलू को दिखाने से पीछे नहीं हटे हैं.

यो यो हनी सिंह: फेमस के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि उनके गानों को लेकर हुए विवाद के कारण उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा और उसके बाद वे शोहरत की ऊंचाइयों से नीचे गिर गए. मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर रिलीज किया. इस प्रोजेक्ट में हनी सिंह के सफर को दिखाया गया है, जिसमें उनकी शौहरत में तेजी से वृद्धि से लेकर उनके गायब होने और उसके बाद के संघर्षों को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत हनी सिंह के बचपन के दिनों की पुरानी फुटेज से होती है, जिसमें वे सितार बजाते नजर आते हैं. यह उनके साधारण पालन-पोषण पर प्रकाश डालता है, क्योंकि संगीतकार अपने घर के अंदर एक सितार बजाते हैं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय बिताया. 

Advertisement

इसके बाद ट्रेलर में उनके स्टूडियो, स्टेज शो और म्यूजिक वीडियो के क्लिप के साथ उनकी शौहरत की ऊंचाई को दिखाया गया है. ट्रेलर में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी नजर आते हैं. सलमान खान हनी सिंह की कला की सराहना करते हैं. सलमान ने कहा, "हनी के पास एक ऐसी शानदार चीज है जो किसी और के पास नहीं है, वह है 'यो यो हनी सिंह'." सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह: फेमस का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News