Yeh Jawaani Hai Deewani Box Office Collection: ये जवानी है दीवानी ने चटाई बेबी जॉन और सरफिरा को धूल, फिल्म ने कमाए 200 करोड़

Yeh Jawaani Hai Deewani Box Office Collection: 12 साल पहले आई यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं री रिलीज होकर ये जवानी है दीवानी ने अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे कलाकारों की फिल्मों को धूल चटा डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yeh Jawaani Hai Deewani Box Office Collection: ये जवानी है दीवानी ने चटाई बेबी जॉन और सरफिरा को धूल
नई दिल्ली:

Yeh Jawaani Hai Deewani Box Office Collection: बीते कुछ महीने में बॉक्स ऑफिस कई पुरानी फिल्मों में फिर से रिलीज किया गया है. री रिलीज के बाद बहुत सी फिल्मों ने नई फिल्मों को कमाई में टक्कर दी और शानदार कलेक्शन किया. इन दिनों रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई है. 12 साल पहले आई यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं री रिलीज होकर ये जवानी है दीवानी ने अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे कलाकारों की फिल्मों को धूल चटा डाली है.

धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया के जरिए ये जवानी है दीवानी की री रिलीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. जिसे देख आप कह सकते हैं कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने अक्षय कुमार की खेल खेल में और सरफिरा को धूल चटा डाली है तो नहीं वरुण धवन की बेबी जॉन की तुलना में सिनेमाघरों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ये जवानी है दीवानी ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 12.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच गई है.

Advertisement

ये जवानी है दीवानी के पहले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन ने फिल्म को एक खास मील का पत्थर पार करने में मदद की है. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. अपने पहले दौर में, फिल्म ने 188.60 करोड़ रुपये की ग्रोस कमाई की थी. फिर से रिलीज की गई कमाई के साथ, यह अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 43वीं हिंदी फिल्म बन गई है. यह रणबीर कपूर के करियर की चौथी और दीपिका पादुकोण की 5वीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
दुनिया वायरस से परेशान मगर इस शहर में बीमार पड़ने पर भी लगा दिया गया BAN