'ये दिल आशिकाना' की एक्ट्रेस जिविधा शर्मा का बदल गया है पूरा लुक, फिल्मों से दूर अब दिखने लगी हैं ऐसी

फिल्म 'ये दिल आशिकाना' की अभिनेत्री जिविधा शर्मा भी हैं. जिविधा शर्मा ने इस फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म 'ये दिल आशिकाना' में जिविधा शर्मा के साथ अभिनेता करण नाथ मुख्य भूमिका में थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो अपनी धमाकेदार शुरुआत कर मानो पर्दे से गायब हो जाते हैं. इनमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर अपनी शानदार शुरुआत की और फिर 1-2 फिल्मों के बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई. उन्हीं में से एक फिल्म 'ये दिल आशिकाना' की अभिनेत्री जिविधा शर्मा भी हैं. जिविधा शर्मा ने इस फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म 'ये दिल आशिकाना' में जिविधा शर्मा के साथ अभिनेता करण नाथ मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म इन दोनों की जोड़ी का काफी पसंद किया गया था.

अब जिविधा शर्मा एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. और अपनी निजी जिंदगी में बिजी रहती हैं. जिविधा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. उसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म ताल और ये दिल आशिकाना में नजर आई थीं. उस वक्त जिविधा शर्मा की खूबसूरती की बहुत से फैंस ने काफी तारीफ की थी. फिल्मों से दूर होने के बाद अब जिविधा शर्मा का पूरा लुक भी बदल गया है.

जिविधा शर्मा आज भी बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के मुकाबले उनके चेहरे पर उम्र दिखने लगी है. बावजूद इसके वह अब भी बहुत सी अभिनेत्रियों को मात देती हैं. जिविधा शर्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसे काफी पसंद किया जाता है. जिविधा शर्मा ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी एक्टिंग की है. लेकिन लंबे वक्त से अब वह दोनों जगह से दूर हैं. 

VIDEO: अभिनेता संजय दत्त का दिखा खास अंदाज, फैन्स के साथ क्लिक करवाए फोटो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India