20 हजार से 2 लाख... आखिर कैसे यशपाल शर्मा ने लगान मूवी में आमिर खान से झटके इतने पैसे? बताई पूरी कहानी

इस फिल्म में सभी किरदारों को फैंस ने जमकर प्यार दिया था पर लाखा का किरदार निभाने वाले यशपाल शर्मा ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर फैंस बिल्कुल ही दंग रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यथ पाल शर्मा ने बताया कैसे लगान फिल्म के लिए मिले 2 लाख रुपए, नहीं थी उम्मीद
नई दिल्ली:

Lagaan Movie: साल 2001 में आमिर खान की मूवी 'लगान' को फैंस से जमकर सराहना और खूब ढेर सारा प्यार दिया था. यहां तक की 2002 में इस मूवी को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था लेकिन ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी लगान में अंग्रेज सरकार और किसानों के बीच लगी शर्त को शानदार अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म में सभी किरदारों को फैंस ने जमकर प्यार दिया था पर लाखा का किरदार निभाने वाले यशपाल शर्मा ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर फैंस बिल्कुल ही दंग रह गए.

मुख्य भूमिका से ज्यादा भाया लाखा का किरदार

यशपाल शर्मा को जिस वक्त लगान मूवी के लिए कास्ट किया गया था, उस वक्त उनके मन में काफी उधेड़बुन चल रही थी. आमिर खान के साथ लगान मूवी में उन्हें लाखा की भूमिका के लिए कास्ट किया गया था. यशपाल शर्मा का कहना है कि उन्हें मुख्य भूमिका से ज्यादा लाखा का रोल इस मूवी में पसंद आया था क्योंकि उनमें प्यार, नेगेटिविटी, पॉजिटिविटी सारे इमोशन्स है. इस रोल को सुनने के बाद यशपाल आमिर खान के घर ऑडिशन देने पहुंचे और जैसे ही वो ऑडिशन देकर ऑटो में बैठे ही थे उन्हें ये रोल कंफर्म कर दिया गया.

यशपाल शर्मा का बड़ा खुलासा

फिल्म के लिए फीस का किस्सा सुनाते हुए यशपाल शर्मा ने बताया कि जब वे आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पास पैसे की बात करने पहुंचे तो पहले उन्होंने 1 लाख का मन बनाया था. फिर 1 लाख से वे 80 हजार पर आए, 80 हजार से 60 हजार और ऐसे करते-करते वे अपने मन ही मन लाखा के किरदार को निभाने के लिए 20 हजार तक के बजट तक आ चुके थे.

20 हजार से 2 लाख तक कैसे पहुंचे यशपाल शर्मा?

उन्होंने आगे बताया कि जब मैं ऑफिस पहुंचा तो रीना दत्ता ने मुझसे कहा कि इस मूवी के लिए मेरे पास ज्यादा बजट नहीं है और वो सभी को डेढ़ लाख रुपए ही दे पाएंगी. उस समय मैंने कहा, नहीं मैम, कम से कम 2 लाख तो बनते हैं और मुझे नहीं पता वो कैसे मान गई. रीना दत्ता 2 लाख के लिए मान गईं और मैने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया. लगान मूवी ने हम लोगों को सिर्फ पैसा ही नहीं पूरे देश-दुनिया में काफी इज्जत दिलाई.

Featured Video Of The Day
Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight