आमिर खान-अजय देवगन की फिल्म में नेगेटिव रोल हुआ मशहूर, मिला नेशनल अवार्ड, ऐसे किया रामलीला से बॉलीवुड तक का सफर तय

बॉलीवुड में अपने खौफनाक रोल के लिए मशहूर इस एक्टर ने आमिर-अजय की फिल्म से ढाया था कहर. कभी रामलीला से की थी अभिनय की शुरुआत अब हिंदी सिनेमा पर करता है राज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वो एक्टर जिसने निगेटिव रोल कर दहला दिया था दिल, किया बड़ा संघर्ष
नई दिल्ली:

हर साल कई कलाकार सुपरस्टार बनने का सपना लेकर मुंबई में जाते हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर को खाली हाथ लौटना पड़ता है और कुछ सिनेमा पर राज करने लगते हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर की बहस में कई कलाकार अपने सपने को साकार नहीं कर पाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो कई मुसीबतों के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लेते हैं. इनमें से एक हैं हिंदी सिनेमा में सालों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे एक्टर यशपाल शर्मा. अजय देवगन की फिल्म 'गंगाजल' में अपने खौफनाक रोल से चर्चित यशपाल एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे यशपाल शर्मा हरियाणा के हिसार से हैं.
 

रामलीला में सीखा अभिनय
यशपाल बचपन के दिनों में रामलीला में काम करते थे और वहीं से उन्हें एक्टर बनने का शौक चढ़ा. बॉलीवुड में यशपाल ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'हजार चौरासी की मां' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन, अनुपम खेर, नंदिता दास संग नजर आए थे. इसके बाद उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' में उन्हें अहम रोल में देखा गया था. फिर इसके एक साल बाद यशपाल एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'चमेली' में दिखे. लेकिन, यशपाल को 'लगान' के बाद फिल्म 'गंगाजल' में एक खतरनाक विलेन बॉलीवुड में पहचान मिली. बता दें, यशपाल ने कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' में अहम रोल प्ले किया था.

Advertisement

Advertisement

फिल्म डायरेक्शन में जीता नेशनल अवार्ड

वहीं, साल 2022 में यशपाल शर्मा ने हरियाणवी बायोग्राफिकल फिल्म 'दादा लक्ष्मी' डायरेक्ट की थी, जोकि हरियाणवी सिंगर लक्ष्मी चंद के संघर्ष पर बेस्ड है. यशपाल ने खुद इस फिल्म को लिखा और इसमें तीन रोल में नजर आए. 'दादा लक्ष्मी' को हरियाणवी में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा यशपाल शर्मा ने कई टीवी सीरियल और वेब-सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. यशपाल को 'IC 814: द कांधार हाईजैक' में देखा गया था. बता दें, यशपाल दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानते हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच