आमिर खान को पछाड़कर आगे निकले रॉकी भाई यश, केजीएफ 2 ने तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर यश की 'केजीएफ 2' की धूम है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'केजीएफ 2' ने तोड़ा आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर यश की 'केजीएफ 2' की धूम है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की 'रनवे 34' और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हो गईं. इसका फायदा यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' को मिला. यश की एक्शन फिल्म ने कमाई के मामले में आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ दिया है. इस तरह अब आमिर खान की दंगल हिंदी में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है. एक डब फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, 'केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन का 21 दिन का कलेक्शन 391.65 करोड़ रुपये रहा है. 'दंगल' का लाइफटाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपये रहा. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केजीएफ का टोटल गैर दक्षिण राज्यों से है क्योंकि हिंदी वर्जन को दक्षिण राज्यों में बमुश्किल ही रिलीज किया गया है. इस तरह केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. दंगल तीसरे नंबर पर आ गई है. मुझे गर्व है कि मैंने इस बात का अनुमान फिल्म रिव्यू के दौरान ही लगा लिया था.'

Advertisement

Advertisement

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी नजर आए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है. इस खबर के आने के बाद से फैन्स में जबरदस्त उत्साह है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्‍स

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल के साथ युद्धविराम समझौता हमास के लिए कितनी बड़ी राहत?