फिल्मों के साथ-साथ भगवान की तस्वीरें भी शानदार बनाता है ये फिल्म निर्माता, अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी हो चुके हैं मुरीद

फिल्म निर्माता यश जोशी की कला कृतियों को कई बॉलीवुड सुपरस्टार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सराहा है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, विंदू दारा सिंह, पुनीत इस्सर और महानायक अमिताभ बच्चन भी उनकी कला के मुरीद हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्मों के साथ-साथ भगवान की तस्वीरें में शानदार बनाता है ये फिल्म निर्माता
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता यश जोशी की कला कृतियों को कई बॉलीवुड सुपरस्टार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सराहा है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, विंदू दारा सिंह, पुनीत इस्सर और महानायक अमिताभ बच्चन भी उनकी कला के मुरीद हो गये. यश जोशी पेशे से एक आर्ट कलाकार हैं और साथ साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता भी. हाल ही में कला से संबंधित एक बेहद महत्वपूर्ण पेंटिंग और आर्ट के ऊपर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार इस फिल्म में दिखाई देंगे.

उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध शहर श्री नाथद्वारा के एक मध्यमवर्गीय राजस्थानी परिवार में जन्मे यश जोशी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने इस कला रूप में एक क्रांति ला दी है, उन्हें 3डी, 4डी और 5डी रचनाओं में महारत हासिल है. उनकी कला न केवल राजस्थान के लिए बल्कि महाराष्ट्र के लिए भी बड़े सम्मान की बात है. 

Advertisement

बॉलीवुड, औद्योगिक जगत के लोग यश जोशी की उत्कृष्ट कृतियों को अपने आवास और कार्यालयों में दिखाते हैं. हाल ही में उनकी कला को मुंबई के गोरेगांव में नेस्को में 'द हार्ट ऑफ आर्ट' प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था. विंदू दारा सिंह, पुनीत इस्सर, सुनील शेट्टी, प्रसिद्ध आर्टिस्ट पृथ्वी और कई लोगों ने उनके पास जाकर उनके काम की सराहना की क्योंकि इस कलाकार के अंदर एक फिल्म निर्माता भी छुपा हुआ है, उनकी कंपनी तुलसी आर्ट की स्थापना वर्ष 2010 में पवित्र शहर नाथद्वारा में हुई. जल्द ही यश जोशी अपनी नई फिल्म को ऑन फ्लोर लेकर जाने वाले हैं जिसकी शूटिंग लंदन और फ्रांस में होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG