WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) 6 जनवरी से एक नए इरा में कदम रखने जा रहा है. इस खेल ने रिंग के अंदर से ही तीन दशक से भी ज्यादा समय से फैंस को एंटरटेन किया है. इस जबरदस्त एंटरटेनमेंट के बाद अब WWE का मकसद है ज्यादा से ज्यादा दर्शक बनाना और उन्हें उतना ही एंटरटेन करना जितना इससे पहले तक करता रहा. इसलिए अब ये रोमांचक मुकाबला सिर्फ टीवी स्क्रीन तक ही सीमित नहीं रहने वाला है. बल्कि ओटीटी पर भी इस मुकाबले के दस्तक देने की बड़ी तैयारी है. ओटीटी पर WWE के आने के बाद न सिर्फ टीवी बल्कि कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब या मोबाइल पर भी दर्शक इस खेल का भरपूर मजा ले सकेंगे.
नेटफ्लिक्स पर होगा शानदार डेब्यू
WWE का मुकाबला अब नेटफ्लिक्स पर नजर आएगा. नेटफ्लिक्स पर अपने डेब्यू को खास बनाने के लिए WWE ने बड़ी तैयारी की है. जिसके तहत कई बड़े दिग्गज शो में नजर आएंगे. द रॉक की शो में मौजूदगी पहले ही कंफर्म हो चुकी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज हल्क होगन भी शो का हिस्सा होंगे. हालांकि, ये शो जॉन सीना के फेयरवेल टूर का पहला चरण भी हो सकता है.
Intuit Dome में होगा बड़ा इवेंट
ये इवेंट लॉस एंजेलिस के Intuit Dome में होगा. WWE Monday Night Raw में कई हाई-स्टेक मुकाबले भी नजर आएंगे. मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस के साथ सीएम पंक का मुकाबला होगा. इसके अलावा रोमन रेंस का सामना सोलो सिकोआ से होगा. लोगन पॉल भी WWE में वापसी करते नजर आएंगे.
भारतीय फैंस के लिए लंबा है इंतजार
नेटफ्लिक्स पर ये मुकाबले नजर जरूर आएंगे. पर, फिलहाल इंडियन फैन्स को इतनी जल्दी ये मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे. अभी अमेरिका और यूरोप के रेस्लिंग फैन्स इस मुकाबले का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकेंगे. जबकि भारत में ये शो पहले की तरह Sony Sports पर ही प्रसारित किया जाएगा.
भारत में नेटफ्लिक्स पर कब आएगा WWE?
इस बारे में नेटफ्लिक्स और WWE की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन फैंस मार्च के बाद ही नेटफ्लिक्स पर WWE देख पाएंगे. फिलहाल Sony Sports Network, WWE का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग पार्टनर है और यहां 31 मार्च तक WWE Raw, SmackDown, NXT और अन्य इवेंट्स Sony के चैनलों पर देखे जा सकते हैं.
इंडियन फैन्स के लिए WWE Monday Night Raw की टाइमिंग
भारतीय दर्शक WWE Monday Night Raw को मंगलवार (7 जनवरी) सुबह 6:30 बजे Sony Sports चैनल्स (Sony Liv, Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3, Sony Ten 4, Sony Ten 4 HD) पर देख सकते हैं.
WWE Raw नेटफ्लिक्स लाइव स्ट्रीमिंग टाइम्स का समय
- संयुक्त राज्य अमेरिका, अलास्का, हवाई और प्यूर्टो रिको में सोमवार (6 जनवरी) रात 8 बजे ET, 7 बजे CT और 4 बजे PT
- कनाडा में सोमवार (6 जनवरी) रात 8 बजे ET
- यूके और आयरलैंड में मंगलवार (7 जनवरी) रात 1 बजे
- सऊदी अरब में मंगलवार (7 जनवरी) सुबह 4 बजे
- ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार (7 जनवरी) दोपहर 12 बजे AEDT
- फ्रांस में मंगलवार (7 जनवरी) सुबह 2 बजे CET
WWE Monday Night Raw के मैच कार्ड
1. सीएम पंक बनाम सैथ ‘फ्रीकिन' रॉलिंस
2. रोमन रेंस बनाम सोलो सिकोआ
3. लिव मॉर्गन बनाम रिया रिप्ले
4. जॉन सीना का फेयरवेल टूर (पहला पड़ाव)
5. लोगन पॉल की WWE में वापसी
6. जे उसो बनाम ड्रू मैकइंटायर