अपने अलग अलग फ्लेवर के शोज के जरिए लोगों को एंटरटेन करने वाला नेटफ्लिक्स खास दर्शकों के लिए खास पेशकश लेकर आ रहा है. ये वो दर्शक हैं जिन्हें फिल्मी दुनिया का एक्शन नहीं बल्कि रियल एक्शन पसंद है. रियल रोमांच और रियल थ्रिल पसंद है. ऐसे दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पहले बॉक्सिंग का दिलचस्प मुकाबला ला चुका है. अब नेटफ्लिक्स की तैयारी है डब्लू डब्लू का कंप्लीट पैकेज लेकर आने की. जो दर्शकों को पूरे तीन घंटे लंबी थ्रिल और एक्शन से भरपूर राइड पर ले जाएगा. जानिए इस शो से जुड़ी पूरी डिटेल.
क्या है नेटफ्लिक्स की प्लानिंग?
WWE RAW और नेटफ्लिक्स मिलकर एक खास पेशकश लाने जा रहे हैं. दोनों का ये साथ में जबरदस्त मूव माना जा रहा है. जिसके तहत WWE RAW पूरा कार्यक्रम पेश करेगा. जो 6 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इस शो के लिए नेटफ्लिक्स और स्टेमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन जोरशोर से काम में जुटे हुए हैं. इस मेहनत के पीछे उनके इरादे साफ हैं. वो चाहते हैं कि ये शो जबरदस्त हो और दर्शक इसे दिल खोलकर इंजॉय कर सकें. इसलिए शो में अलग अलग मुकाबले रखे गए हैं. ताकि दर्शक अपने फेवरेट रेसलर को रिंग में उतर कर एक्शन करता देख सकें.
किस किस की होगी भिड़ंत?
इस शो में अलग अलग कॉम्बेट्स नजर आएंगी. रोमन रीन्स और सोलो सिकाओ इस ट्राइबल कॉम्बेट का खास आकर्षण होंगे. इन दोनों के मुकाबलों को ही शो का मेन इवेंट रखा गया है. इसके अलावा CM Punk और Seth Rollins भी रिंग में एक दूसरे से भिड़ेंगे और एक दूसरे को चैलेंज देंगे. माना जा रहा है कि ये मुकाबला भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. ये मुकाबला पूरे तीन घंटे चलेगा. यानी दर्शकों को एक्शन और एक्साइटमेंट से भरपूर तीन घंटे का रोमांच हासिल होगा. हो सकता है. इसी बीच कुछ सरप्राइज डेब्यू और कुछ रेसलर्स का कमबैक भी देखने को मिल जाए.