Worlds Longest Movie Trailer: इस फिल्म के नाम है सबसे लंबा ट्रेलर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज, इतने में निबटा लेंगे आप तीन मूवी

Worlds Longest Movie Trailer: दुनिया का सबसे लंबा ट्रेलर किस फिल्म का है? ये ट्रेलर कितना लंबा है? आइए हम आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम और कितना लंबा है ये ट्रेलर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Worlds Longest Movie Trailer: ये है वो फिल्म जिसका है दुनिया का सबसे लंबा ट्रेलर
नई दिल्ली:

Worlds Longest Movie Trailer: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं हैं जिनमें दो इंटरवेल रखे गए थे. इन फिल्मों की चर्चा बहुत रही थी. मगर आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में पता नहीं होगा जिसका रनिंग टाइम ही 30 दिन है. अगर आप इसके ट्रेलर के बारे में जान लेंगे तो एक दम चौंक जाएंगे. इस फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हुए हैं. ये फिल्म साल 2020 में आई थी. ये फिल्म खूब सुर्खियों में रही थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम एम्बियंस है. जिसे स्वीडिश डायरेक्टर एंडर वेबर्ग ने डायरेक्ट किया था.

एम्बियंस 2020 में रिलीज होने पर दुनिया की सबसे लंबी फिल्म बनी. फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो ये सिर्फ 720 घंटे यानी 30 दिन की है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका ट्रेलर दिमाग हिला देने वाला था. जिसकी टाइमिंग 7 घंटे 20 मिनट थी. इतने समय में तो करीब आप बॉलीवुड की 3 फिल्में देख सकते हैं.

Advertisement

वेबर्ग ने साल 2014 में फिल्म का टीजर रिलीज किया था. जिसकी टाइमिंग करीब 72 मिनट थी. उन्होंने 2018 में 72 घंटे का ट्रेलर रिलीज करने का प्लान किया था मगर बाद में 2020 में 7 घंटे का ही रिलीज किया था. बता दें वेबर्ग ने अपने 20 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एंबिएंस उनकी आखिरी फिल्म थी.

Advertisement

ये फिल्म 31 दिसंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी मगर ऐसा हो नहीं पाया. ये फिल्म आजतक रिलीज नहीं हो पाई है. मेकर्स ने सिर्फ फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज करके ही छोड़ दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic