ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, इतने बजट में अल्लू अर्जुन की पुष्पा बन जाती 20 बार

अगर आपसे कोई पूछे कि सबसे महंगी फिल्म कौन सी होगी, तो आप किस फिल्म का नाम लेंगे. क्या वो फिल्म वॉर या धूम होगी या हॉलीवुड में जुरासिक पार्क या अवतार जैसी मूवी होगी. आपका ये जवाब है तो गलत है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
जुरासिक पार्क या अवतार नहीं ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म
नई दिल्ली:

फिल्मों ने कितनी कमाई की है ये तो अब इन दिनों पता चल जाता है. फिल्म समीक्षक या खुद फिल्म का प्रोडक्शन हाउस सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हैं कि उनकी फिल्म ने कितनी कमाई की है. लेकिन फिल्म बनी कितने में है ये हर बार पता नहीं  चलता. अगर आपसे कोई पूछे कि सबसे महंगी फिल्म कौन सी होगी, तो आप किस फिल्म का नाम लेंगे. क्या वो फिल्म वॉर या धूम और अल्लू अर्जुन की पुष्पा होगी या हॉलीवुड में जुरासिक पार्क या अवतार जैसी मूवी होगी. या आप सोचते हैं कि एवेंजर मूवी सबसे महंगी बनी होगी. अगर आपका जवाब इन सब फिल्मों के इर्द गिर्द घूम रहा है तो आप गलत हैं. 

ये है अब तक की सबसे महंगी फिल्म

दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में अव्वल नंबर पर है एक हॉलीवुड मूवी का नाम. ये मूवी है स्टार वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स जिसके नाम ये रिकॉर्ड ऑफिशियल दर्ज है. ये फिल्म 447 मिलियन डॉलर के नेट बजट में बनकर तैयार हुई है. इस जानकारी के मुताबिक, अगर इंडियन करेंसी में बात करेंगे तो ये आंकड़ा होता है 37,31,26,09,800.00 रुपये जिसकी गिनती कई हजार करोड़ में जाती है. हालांकि जब तक कि ये लिस्ट है तब तक अवतार- द वे ऑफ वॉटर की कीमत नहीं जोड़ी  गई थी. इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट भी 350 मिलियन डॉलर से 460 मिलियन डॉलर के बीच होने की संभावना है.

तीसरे नंबर पर भी स्टार वॉर्स

प्रोडक्शन कॉस्ट के हिसाब से पहली सबसे महंगी फिल्म स्टार वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स हैं तो तीसरे नंबर पर भी स्टार वॉर्स- द राइज ऑफ स्काई वॉकर्स को ही जगह मिली है. दूसरे नंबर पर जुरासिक वर्ल्ड- द फॉलन किंगडम है. जिसकी लागत 432 मिलियन डॉलर है. चौथे नंबर पर आई द फास्ट एक्स 379 मिलियन डॉलर है. पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन- ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स पांचवें नंबर पर है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 379 मिलियन डॉलर है.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
हाथरस सत्संग हादसा : पुलिस ने घेरा बाबा भोले का आश्रम, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ़्तारी