सचिन तेंदुलकर के साथ खेला क्रिकेट, 28 साल में ही लेना पड़ा संन्यास, फिल्मों में नहीं चला लक, परिवार टूटा तो शराब में डूब गया ये एक्टर

1990 के दौर में क्रिकेट की दुनिया में चमकने वाले एक खिलाड़ी का नाम है सलिल अंकोला जिनके डेब्यू के आसपास ही अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. और, इनके बीच ही सलिल अंकोला गुम होकर रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सचिन के साथ सलिल अंकोला ने की थी शुरुआत, फिर लगी ये लत
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाला एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसने पहले ही मैच में शुरुआत हैट्रिक से की. उसके बाद दमदार खेल का सिलसिला जारी रखा और फिर टीम इंडिया में शामिल होने में कामयाब रहा. जिस तेजी से खिलाड़ी आगे बढ़ा, उसी तेजी से डाउन फॉल भी हुआ. उसके बाद सिलसिला शुरू हुआ एक्टिंग, नशा, प्यार और नाकामी का. जिसने रिहैब तक जाने पर मजबूर कर दिया. 1990 के दौर में क्रिकेट की दुनिया में चमकने वाले इस खिलाड़ी का नाम है सलिल अंकोला जिनके डेब्यू के आसपास ही अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. और, इनके बीच ही सलिल अंकोला गुम होकर रह गए. लेकिन अब वो भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के तौर पर चयन समिति में शामिल किए गए हैं. इतना ही नहीं वह 1996 के वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे.

सचिन के साथ शुरुआत

सलिल अंकोला के करियर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुए. वो और सचिन तेंदुलकर एक साथ क्रिकेट के मैदान में कदम रख रहे थे. एक तरफ सचिन  तेंदुलकर आगे बढ़ते चले गए तो दूसरी तरफ सलिल अंकोला सिर्फ एक टेस्ट और बीस ही  वनडे मैच खेल सके. इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए. कुछ दिन तक वो गुमनामी में रहे और उसके बाद टीवी सीरियल और फिल्मों में अपना मुकद्दर आजमाया. अपने इस करियर में सलिल अंकोला ने 25 से ज्यादा टीवी सीरियलों में काम किया और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ फिल्मों में दिखाई दिए.

शराब की लगी लत

सलिल अंकोला का करियर जैसे तैसे फिर संवरना शुरू हुआ था लेकिन इस बीच उन्हें शराब की लत ने बुरी तरह जकड़ लिया. जिसकी वजह से एक बार फिर जिंदगी में उथल पुथल शुरू हो गई. सलिल अंकोला की पत्नी, बच्चे सहित उनको छोड़ कर चली गई. इस गम को बर्दाश्त करने के लिए वो और ज्यादा शराब में डूबे. जिसके बाद उन्हें रिहैब सेंटर तक जाना पड़ा. साल 2020 में उन्हें फिर क्रिकेट से जुड़ने का मौका मिला. उन्हें मुंबई क्रिकेट टीम का सिलेक्टर बनाया गया.

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025