Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोईं हरमनप्रीत कौर तो सपोर्ट में आईं अनुष्का शर्मा, भारतीय कप्तान के लिए कही ये बड़ी बात

गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सेमी फाइल में पिछले साल की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हालांकि भारतीय टीम की महिलाओं ने जीत की हर संभव कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोईं हरमनप्रीत कौर तो सपोर्ट में आईं अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सेमी फाइल में पिछले साल की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हालांकि भारतीय टीम की महिलाओं ने जीत की हर संभव कोशिश की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं. वहीं मैच के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें हरमनप्रीत कौर ने ब्लैक कलर के सन ग्लासेस लगाए हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यह सन ग्लासेस हार के बाद निकले आंसू छुपाने के लिए लगाया था. 

इस तस्वीर के बाद कई भारतीयों ने हरमनप्रीत कौर का सपोर्ट किया है और उनके खेल की तारीफ की है. अब इस कड़ी में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर का सपोर्ट किया है. अभिनेत्री ने उनकी एक न्यूज को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'तुम और तुम्हारी टीम पर हमेशा गर्व रहेगा कप्तान.' अभिनेत्री का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को केपटाउन में पांच रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया. भारत के खराब क्षेत्ररक्षण और कैच लपकने के मौके छोड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया जीत साफ होती चली गई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया