वाराणसी में रहने वाली यह महिला काफी पढ़ी लिखी है
नई दिल्ली:
वाराणसी (Varanasi) की गलियो में रहने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियों में है. महिला का नाम स्वाति (Swati) है, जिसने अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में स्वाति फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही है, जिसे देख लोग अचंभे में हैं. हैरानी की बात ये है कि स्वाति भीख मांगकर अपना गुजारा करती है. वीडियो को शारदा अविनाश त्रिपाठी ने फेसबुक पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में महिला हर बात का जवाब फर्राटेदार इंग्लिश में देती दिख रही है.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाक के 50% मस्जिदों में आतंक की ट्यूशन | X-RAY Report With Manogya Loiwal