प्रिया प्रकाश वारियर ने छह साल बाद दिए वही एक्सप्रेशन जिनसे बनीं थी नेशनल क्रश, फैन्स बोले- हाय मरजावां

छह साल पहले एक फिल्म में आंख मारने के छोटे से सीन ने प्रिया को रातों रात स्टार बना दिया था. उनकी आंख मारने की अदा पर लोग इस कदर फ़िदा हुए कि वो नेशनल क्रश बन गई थीं. इसके बाद प्रिया के करियर को भी बहुत बूस्ट मिला और वो स्टार बन गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रिया प्रकाश ने छह साल बाद दिए वही एक्सप्रेशन जिनसे बनीं थी नेशनल क्रश,
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे रहे हैं जो अपनी एक अदा के चलते रातों रात मशहूर हो गए. किसी का हंसना काम कर गया तो किसी का मुस्कुराना और डांस करना. ऐसी ही एक साउथ स्टार है जिसकी एक अदा ने छह साल पहले लोगों को दीवाना बना दिया था. जी हां बात हो रही है विंक गर्ल से पॉपुलर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर की. छह साल पहले एक फिल्म में आंख मारने के छोटे से सीन ने प्रिया को रातों रात स्टार बना दिया था. उनकी आंख मारने की अदा पर लोग इस कदर फ़िदा हुए कि वो नेशनल क्रश बन गई थीं. इसके बाद प्रिया के करियर को भी बहुत बूस्ट मिला और वो स्टार बन गईं. 
 

छह साल पहले आंख मारकर पॉपुलर हुई थी प्रिया प्रकाश वारियर

छह साल बाद प्रिया ने फिर वही एक्सप्रेशन दिए जिसने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था.जी हां, प्रिया प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वही एक्सप्रेशंस देती  हुई दिखाई दे रही हैं जिसने लोगों को दीवाना बना दिया था. इस वीडियो में प्रिया व्हाइट शर्ट पहनें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी हिल स्टेशन पर अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. तेज चलती हवा में उनके बाल उड़ कर उनके चेहरे पर आ रहे हैं और उसी पोज में वो मुड़ कर पोज देती हैं और उनकी आंखें ठीक उसी अंदाज में ब्लिंक करती हैं. उनकी मुस्कुराहट देखकर लगता है कि वो वाकई अच्छे मूड में हैं. उनका आंखें झपकाने का अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. 

प्रिया के इस अंदाज के दीवाने हो गए फैंस 

इस छोटे से वीडियो में रिलेक्स मोड में दिख रही प्रिया को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - आई किलर. वहीं एक यूजर ने लिखा है - वाकई खूबसूरत. एक यूजर ने लिखा है हमारी आंखें आप पर हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है - इस अदा पर सब कुछ कुर्बान. एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला है कि आपके बस आंख मारने का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा है - आपकी मुस्कुराहट ने दिल में खुशी पैदा कर दी है. आपको बता दें कि 2018 में अपने आंख मारने वाले वीडियो के बाद प्रिया इतनी पॉपुलर हुई थी कि गूगल इंडिया के सर्च इंजन में वो उस साल की टॉप सेलिब्रिटी बन गई थीं. प्रिया ने साउथ की फिल्म ओरु अडार लव में स्कूल के एक सीन में आंख मारी थी. इसके बाद लोगों को ये अंदाज इतना पसंद आया कि प्रिया के फैंस में भारी बढ़ोतरी हो गई थी. इसके बाद प्रिया को काफी ऑफर मिले और उनके करियर ने रफ्तार भरी थी.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Muzaffarpur में बोले Amit Shah 'न Tejashwi बनेंगे CM और न Sonia का बेटा बनेगा PM, क्योंकि...'