क्या अक्षय कुमार की लगातार 9वीं फ्लॉप साबित होगी 'सेल्फी' ? फिल्म देखने के बाद लोग दे रहे हैं ऐसे-ऐसे रिएक्शन

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म सेल्फी ने दर्शकों को निराश कर दिया है. बहुत से दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म को फ्लॉप बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या अक्षय कुमार की लगातार 9वीं फ्लॉप साबित होगी 'सेल्फी' ?
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों कलाकार की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म सेल्फी को हिट करने के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने इसका जोर-शोर से प्रमोशन किया. लेकिन अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म सेल्फी ने दर्शकों को निराश कर दिया है. बहुत से दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म को फ्लॉप बताया है. 

एक फैन ने ट्विटर पर सेल्फी को देखने के बाद लिखा, 'इस फिल्म के लिए सिर्फ एक ही शब्द, डिजास्टर.' दूसरे ने लिखा, 'अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म बोर और सामान्य है.' एक फैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वाहियात फिल्म.' अन्य ने लिखा, सेल्फी बॉलीवुड की सबसे खराब फिल्मों में से एक है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को खराब बताया है. आपको बता दें कि फिल्म सेल्फी अगर सिनेमाघरों में फ्लॉप होती है तो यह अक्षय कुमार की नौवीं लगातार फ्लॉप होने वाली फिल्म होगी. 

Advertisement

अब तक अभिनेता फिल्म बेल बॉटम, लक्ष्मी, अतरंगीरे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु में नजर आ चुके हैं. जो बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं. बात करें फिल्म सेल्फी की तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. सेल्फी का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. इस तरह अगर फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं लगती है तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. वैसे भी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी है. ऐसे में यह उनके लिए बेहद जरूरी फिल्म है.

Featured Video Of The Day
UGC Rules Controversy: UGC बदलाव देश भर में लागू हल्ला UP में क्यों बरपा? | Sucherita Kukreti