काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो टू मच में क्यों नहीं आए शाहरुख खान? बोले- वहां बहुत कुछ...

Shah Rukh Khan On Not Making To Kajol-Twinkle Khanna show Too Much: शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों वह काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो टू मच विद काजोल और ट्विंकल में नजर नहीं आए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल-ट्विंकल के शो में क्यों नहीं आए शाहरुख खान
नई दिल्ली:

काजोल और ट्विंकल खन्ना का बीते दिनों एक शो टू मच काफी चर्चा में रहा, जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस होस्ट की जिम्मेदारी संभालती हुईं नजर आईं. वहीं सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे इस शो में बतौर गेस्ट नजर आए. हालांकि ट्विंकल खन्ना और काजोल के अच्छे दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर नहीं आए. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि उन्हें शो में नहीं बुलाया गया? क्या वो बिजी थे? इस पर अब शाहरुख खान ने खुद जवाब दे दिया है और बताया कि उन्होंने चैट शो के हर एपिसोड को देखा है. 

शाहरुख खान ने बताया काजोल के शो में क्यों नहीं आए नजर

शाहरुख खान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं अभी एक फिल्म कर रहा हूं. मैंने काजोल को बताया. मैं घायल भी हो गया था. मुझे बहुत बुरा लगा. मैं शो का हिस्सा बनना चाहता था. लेकिन सिर्फ खाने के सैक्शन को छोड़कर. क्योंकि वहां पर बहुत सारा खाना था खाने के लिए. मैं आपसे (काजोल) और ट्विंकल से माफी मांगना चाहता हूं. सच में आपको बताना चाहूंगा कि मैंने सभी एपिसोड देखें हैं. यह मेरा प्रायश्चित है कि मैं शो में नहीं था, इसलिए मैं यह सब देखता हूं!”

किंग की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख खान

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं हाल ही में वह घायल हो गए थे, जिसके चलते उनके हाथ में चोट लग गई थी. लेकिन इन सबके बीच काजोल के साथ हाल ही में शाहरुख खान लंदन पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिलवाले दुल्हनियां के ब्रोंज स्टैच्यू के अनावरण पर पोज दिया था. 

Featured Video Of The Day
142 साल की उम्र, 110 में निकाह! Saudi Arabia के सबसे बुजुर्ग शख्स Nasser Al Wadai का निधन
Topics mentioned in this article