'सैयारा' के क्लाइमैक्स को देख क्यों मर-मिट रहे दर्शक, ये हैं 5 कारण, देखने जाएं अपने रिस्क पर

क्या सैयारा का क्लाइमैक्स बहुत ही ज्यादा इमोशनल करने वाला है? क्या फिल्म का अंत देख नौजवानों के दिलों को चोट पहुंच रही है? आखिर सैयारा के क्लाईमैक्स में ऐसा क्या है, जो दर्शकों को पागल कर रुला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा का क्लाइमैक्स देख क्यों दर्शकों का हो रहा बुरा हाल
नई दिल्ली:

सैयारा (Saiyaara) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को देख थिएटर में नौजवान आंसू बहा रहे हैं. कई तो बेहोश भी हो गए और कईयों ने मजनू वाली हरकते कीं. सैयारा के साथ-साथ नौजवान ऑडियंस भी प्यार में पागल होती दिख रही है. फिल्म के इमोशनल प्लॉट ने दर्शकों को अंदर से तोड़ दिया है, जिसका नजारा थिएटर में देखने को मिल रहा है. क्या सैयारा का क्लाइमैक्स बहुत ही ज्यादा इमोशनल करने वाला है? क्या फिल्म का अंत देख नौजवानों के दिलों को चोट पहुंच रही है? आखिर सैयारा के क्लाईमैक्स में ऐसा क्या है, जो दर्शकों को पागल कर रुला रहा है. यहां हम आपको यहां सैयारा के क्लाइमैक्स के उन 5 कारणों को बताने जा रहे हैं, जो दर्शकों को रुलाने का कारण बन सकते हैं.

इमोशनल स्टोरी

सैयारा रोमांटिक होने के साथ-साथ भावनात्मक कहानी भी है, जिसमें प्यार, दर्द और दिल टूटने की कहानी दिखाई जा रही है. फिल्म में नए चेहरे हैं, जिनके चेहरे पर प्यार को लेकर तड़प, बिछड़न और फिर दुख-दर्द नजर आता है और क्लाइमैक्स यही इमोशनल प्लॉट दर्शकों की मरने जैसी हालत कर रहा है.

श्रीदेवी के साथ डेब्यू, 10 सेकंड के रोल ने दी इतनी नफरत, देश छोड़ बदला नाम, अब दिखता है ऐसा

रिलेशनशिप

क्लाइमैक्स उन लोगों को सबसे ज्यादा रुलाता है, जिनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया. या फिर कहें कि जिन्हें प्यार नहीं मिला है. रिलेशनशिप में होने के बाद भी जब प्यार कामयाब नहीं हो पाता है और बिछड़ने का डर मन में बैठ जाता है, तो वहां इंसान भावनात्मक रूप से टूट जाता है.

अहान-अनीत की केमिस्ट्री

Advertisement

प्यार में पड़े नौजवान कपल अहान और अनीत में खुद को इमेजिन कर रहे हैं और प्यार के बीच आने वाली हर उस मुश्किल और दर्द को अपना समझ रहे हैं, जिन्हें वो करीब से फेस कर चुके हैं. और तो और स्टार की लव केमिस्ट्री भी आंखें नम कर रही है.

म्यूजिक

Advertisement

क्लाइमैक्स में संगीत का ऐसा मिश्रण सुनने को मिला है, जो दिल टूटे आशिकों की आंखों में पानी ला देता है और गला रूंध जाता है.  

हैप्पी एंडिंग

आशिकी 2 में मोहित सूरी ने एक्टर को मारकर बहुत बड़ी गलती की थी. आशिकी 2 का सबसे कमजोर पक्ष यही था, लेकिन उन्होंने यह गलती सैयारा में नहीं दोहराई. कृष और वाणी का मिलन और फिर उनकी शादी ने दर्शकों में पॉजिटिव मैसेज भेजा और फिल्म की हैप्पी एंडिंग ने भी उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udaipur Files को मिली Supreme Court से रिलीज की इजाजत, क्या बोले फिल्म निर्माता और निर्देशक ?