मैं कपूर खानदान से हूं...Ranbir Kapoor ने शादियों में नाचने को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान

उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग में सेलेब्स की डांस परफॉर्मेंस के बीच रणबीर कपूर का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर फिर चर्चा में आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादियों में नाचने को लेकर रणबीर कपूर का बयान वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

उदयपुर में इन दिनों बिजनेस टायकून राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी धूमधाम से चल रही है. शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे हैं. रणवीर सिंह ने तो ‘झुमका' गाने पर ऐसा डांस किया कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड भी थिरकने लगे. ऋतिक रोशन, मलाइका अरोड़ा समेत कई सेलेब्स ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर Ranbir Kapoor का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो गया. ये वीडियो साल 2011 का है, जब रणबीर ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा था कि वो पैसे लेकर कभी शादियों में नहीं नाचेंगे.

शादियों में क्यों नहीं नाचते रणबीर कपूर ? क्या था रणबीर का जवाब

“मैं कपूर खानदान से हूं, जिस घर में मैं पला-बढ़ा वहां ये वैल्यूज नहीं सिखाई गईं. मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं जो ऐसा करता है, लेकिन मेरे लिए पैसा सबकुछ नहीं है. मैं अरबपति बनना नहीं चाहता. मैं एक एक्टर हूं, मेरा जुनून अलग है. मैं शादी में नाचते हुए जहां लोग शराब के गिलास लिए भद्दे कमेंट्स कर रहे हों, अपनी इज्जत नहीं खोना चाहता. ये मेरी पर्सनल चॉइस है और मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा न करे.”

रणबीर कपूर का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस दो खेमों में बंट गए. एक तरफ लोग रणबीर के इस स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने 14 साल पहले जो कहा, आज भी उस पर कायम हैं. दूसरी तरफ कुछ यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि “आप तो आलिया की भी शादी में नाचे थे भाई!” बता दें कि फिलहाल नेत्रा की शादी में रणबीर कपूर नजर नहीं आए, लेकिन उनका ये पुराना बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज