अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, जिसमें पुष्पा 2 को रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. सुकुमार निर्देशित यह फिल्म कई भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज होने के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म का बज काफी लंबे समय से बना हुआ है. इतना ही नहीं पुष्पा 2 की टिकटें भी काफी महंगी हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगहों पर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की एक टिकट दो से तीन हजार रुपये तक की बिक रही है.
ऐसे में अब पुष्पा 2 की कहानी के डायलॉग लिखने वाले राइटर श्रीकांत विसा ने बताया है कि आखिर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की टिकट इतनी महंगी क्यों हुई हैं. श्रीकांत विसा ने एनडीटीवी से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि पुष्पा 2 की इतनी महंगी टिकट क्यों हुई है. राइटर ने कहा है कि फिल्म का बजट काफी बड़ा है. जिसके चलते इसकी टिकट महंगी बिक रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली फिल्म, पुष्पा: द राइज़ ने दर्शकों को अल्लू अर्जुन की तरफ से निभाए गए पुष्पा के निडर और उग्र किरदार से परिचय कराया थी. अब पुष्पा 2: द रूल में कहानी की नई ऊंचाई देखने को मिलेगी.