क्यों सलाम के बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करने लगे आमिर खान, सुनाई रंग दे बसंती फिल्म शूट की कहानी

आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पंजाब में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग का जिक्र किया. आमिर खान ने कहा, 'पंजाबी संस्कृति और पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल शर्मा के शो में आमिर खान ने याद किया यह किस्सा
नई दिल्ली:

पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शेयर किया कि उन्‍हें पंजाब में 2016 की ब्लॉकबस्टर 'दंगल' की शूटिंग के दौरान 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई देने वाले आमिर ने कपिल के साथ विभिन्न विषयों पर बात की, जिसमें उनकी पिछली दो फिल्में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी शामिल थीं, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. बातचीत के दौरान उन्होंने एक मुस्लिम परिवार में पले-बढ़े होने के वाबजूद 'नमस्ते' के सांस्कृतिक महत्व के बारे में खुलकर बात की.

एक अनुभव को याद करते हुए उन्होंने सबसे पहले पंजाब में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग का जिक्र किया. आमिर खान ने कहा, 'पंजाबी संस्कृति और पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं. जब हम 'दंगल' की शूटिंग एक छोटे से गांव में कर रहे थे, तो वहां हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. जब भी हम सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे और जब रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग हाथ जोड़कर गुड नाइट किया करते थे. यह सिलसिला तकरीबन डेढ़ माह तक चला. आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन जब मैं सुबह 5 या 6 बजे के आसपास वहां पहुंचता था, तो लोग हाथ जोड़कर 'सत श्री अकाल' कहकर मेरा स्वागत करते थे. उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी.'

आमिर ने कहा, 'मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है. मुझे आदाब करने की आदत है, लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई. पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद, मुझे 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ. पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और वह भेदभाव नहीं करते हैं.' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament