बनारस भारत की उन खूबसूरत जगहों में से एक है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. भगवान शिव को समर्पित बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं. इतना ही नहीं मंदिर में दर्शन करने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. बनारस की गलियों से लेकर खाने तक अपने आप में मशहूर हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में बनारस की खूबसूरती साफ दिखती हैं. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी जिसमें नए और पुराने हर तरह के बनारस की झलक देखने को मिलती है. इस फिल्म का नाम रांझणा है.
रांझणा साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में साउथ की सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में थे. उनके अलावा रांझणा में सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान अय्युब मुख्य भूमिका में थे. रांझणा साल 2013 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. रांझणा का बजट 30 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने 94 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रांझणा को न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था.
रांझणा में बनारस की हर खूबसूरती देखने को मिलती है, क्योंकि आधे से ज्यादा फिल्म बनारस में शूट की गई है. खास बात यह है कि धनुष को इस फिल्म में काम करने के लिए हिंदी की क्लास लेनी पड़ी थी. दरअसल वह साउथ एक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. ऐसे में उनकी हिंदी बेहद कमजोर थी. जिसको देखते हुए उन्हें धनुष को फिल्म रांझणा के लिए हिंदी सीखनी पड़ी थी. इस फिल्म में उन्होंने लवर बॉय का रोल किया था.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun