RCB Vs PBKS के मैच में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी महिला कौन थी? विराट कोहली से है पुरानी मुलाकात

इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी एक अनजान महिला नजर आईं. जिसे देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह महिला कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RCB Vs PBKS के मैच में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी महिला कौन थी?
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में जहां एक तरफ RCB और PBKS के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी एक अनजान महिला नजर आईं. जिसे देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह महिला कौन है जो मैच के दौरान अनुष्का के साथ बैठी थी और कैमरे में बार-बार नजर आ रही थी. लोगों का ध्यान खींचने वाली ये महिला है मालविका नायक.

कौन हैं मालविका नायक?

जल्द ही इंटरनेट पर इस महिला की पहचान मालविका नायक के रूप में हुई. जैसे ही कैमरे ने उन्हें अनुष्का के साथ कैद किया, "अनुष्का शर्मा के साथ कौन?" जैसे सवाल गूगल और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. मालविका, अनुष्का शर्मा की करीबी दोस्त हैं और उनकी शादी निखिल सोसले से हुई है, जो RCB में मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड के तौर पर कार्यरत हैं. यही वजह है कि मालविका का RCB और विराट कोहली से भी करीबी रिश्ता है. मालविका सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं, बल्कि प्रोफेशनल दुनिया में भी खास पहचान रखती हैं. उन्होंने मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में Innoz टेक्नॉलॉजी में स्ट्रेटजिक अलायंस और ग्रोथ हेड के रूप में काम कर रही हैं.

वायरल हुआ अनुष्का और मालविका का जश्न

मैच के दौरान जैसे ही RCB ने रोमांचक मोड़ लिया, कैमरे ने अनुष्का और मालविका को खुशी से गले मिलते और जोरदार जश्न मनाते हुए कैद कर लिया. यह पल सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. इसके बाद “Malvika Nayak Instagram”, “RCB मैच में अनुष्का के साथ बैठी महिला” जैसे सर्च टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हो गए. ये पहली बार नहीं है जब मालविका RCB के मैच में नजर आई हों. अपने पति की टीम से जुड़े होने और अनुष्का के साथ करीबी रिश्ते के चलते वो अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी मौजूदगी ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला खड़ा किया और सोशल मीडिया पर एक नया चेहरा बनकर उभारा.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article