कौन थे रंगा बिल्ला जिन पर बनने जा रही है वेब सीरीज, 1978 में कर दिया था भाई-बहन का मर्डर

कौन थे रंगा बिल्ला जिन्होंने दो बच्चों का कत्ल कर पूरे देश को दहला दिया था? अब इस पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है जिसमें बॉलीवुड एक्टर अली फजल और सोनाली बेंद्रे नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Geeta and Sanjay Chopra kidnapping case: रंगा बिल्ला पर बनने जा रही है वेब सीरीज
नई दिल्ली:

एक्टर अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली में अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो का निर्देशन पाताल लोक के मशहूर डायरेक्टर प्रोसित रॉय कर रहे हैं. यह सीरीज दिल्ली के चर्चित रंगा-बिल्ला मर्डर केस पर आधारित मानी जा रही है, जो देश के सबसे चौंकाने वाले और हाई-प्रोफाइल अपराधों में से एक था. इस घटना ने दिल्ली के इतिहास और पहचान को काफी हद तक प्रभावित किया. अब रंगा बिल्ला की दिल दहला देने वाली इस घटना को ओटीटी पर देखा जा सकेगा.

रंगा बिल्ला का यह केस 1978 का है, जब दो भाई-बहन, गीता और संजय चोपड़ा का अपहरण और बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इन बच्चों को कुलजीत सिंह उर्फ रंगा और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला ने अगवा किया था. शुरुआत में उन्होंने कार चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन बच्चों को कार में देखकर उन्होंने अपना प्लान बदल दिया. इस केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और इसके बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी. इस घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा और अपहरण से जुड़े कानूनों को सख्त बनाया गया. यह सीरीज इस अपराध की गहराई, इसके असर और इसके बाद हुई जांच को दिखाने की कोशिश करेगी. हालांकि मेकर्स ने अभी कहानी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह सच्ची घटनाओं पर ही आधारित है.

वेब सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'टीम पिछले कई महीनों से इस केस पर रिसर्च कर रही है. दिल्ली में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह सीरीज इस बात पर फोकस करेगी कि मर्डर केस के बाद क्या-क्या हुआ. इसे बहुत संवेदनशील तरीके से दिखाया जा रहा है और इसका मकसद यह दिखाना है कि इस केस ने दिल्ली को कितना प्रभावित किया था. फिलहाल इसकी शूटिंग दिल्ली के कई इलाकों में चल रही है.' यह पहली बार है जब रंगा-बिल्ला केस को एक स्क्रिप्टेड सीरीज में दिखाया जा रहा है, जिसमें अली फजल और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video