The Kerala Story: कौन हैं 'द केरल स्टोरी' में आसिफा बनीं सोनिया बलानी, विलेन बन बाकियों पर पड़ी हैं भारी

इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी (The Kerala Story)' काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में चार एक्ट्रेस मुख्य भूमिकाओं में हैं. अदा शर्मा के अलावा फिल्म में सोनिया के काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
द केरल स्टोरी में आसिफा बनी हैं सोनिया बलानी
नई दिल्ली:

इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी (The Kerala Story)' काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में चार एक्ट्रेस मुख्य भूमिकाओं में हैं. अदा शर्मा के अलावा फिल्म में सोनिया के काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोनिया टीवी की दुनिया में 'डिटेक्टिव दीदी (Detective Didi)' के नाम से मशहूर हैं. वहीं फिल्म द केरल स्टोरी में सोनिया एक अहम रोल में हैं. इस फिल्म में सोनिया का किरदार नेगेटिव है. आखिर कौन हैं द केरल स्टोरी की सोनिया बलानी (Sonia Balani), चलिए आपको बताते हैं. 

सोनिया बलानी द केरल स्टोरी में आसिफा के रोल में नजर आई हैं. इस फिल्म से पहले सोनिया टीवी पर खूब नाम कमा चुकी हैं. सोनिया को 'डिटेक्टिव दीदी', 'बड़े अच्छे लगते हैं' से लेकर 'तू मेरा हीरो' जैसे कई शोज में देखा गया है. 

Advertisement

सोनिया आगरा की रहने वाली हैं. उनका जन्म साल 1991 में हुआ है. सोनिया पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सबसे पहले सोनिया को सुरवीन दुग्गल नाम के शो में देखा गया था. 

Advertisement
Advertisement

सोनिया बलानी शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. सोनिया अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं. एक्सरसाइज और योगा उनके डेली रूटीन का हिस्सा है. 

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले उन्हें साल 2016 की फिल्म तुम बिन में देखा गया था. इसके बाद वे सैफ अली खान के साथ फिल्म बाजार में दिखाई दी थीं. द केरल स्टोरी सोनिया की तीसरी फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया को इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपए की फीस दी गई है.

सोनिया फिलहाल सिंगल हैं और अपना पूरा ध्यान करियर पर लगाना चाहती हैं. द केरल स्टोरी में सोनिया का किरदार सबसे बड़े नेगेटिव रोल में से एक था.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल