Smriti Mandhana boyfriend Palaash Muchhal: 27 वर्षीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की दो तस्वीरें सोशल मीडिया तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ केक काटती हुई नजर आईं. यह फोटो पलाश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें कैप्शन में लिखा #5. फोटो में स्मृति मंधाना और पलाश केक काटते और दूसरी फोटो में साथ में पोज देते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस का प्यार मिल रहा है, जिसके बाद फैंस जानना चाहते हैं कि पलाश मुच्छल आखिर है कौन और क्या करते हैं. अगर आप नहीं जानते वह कौन हैं तो हम आपको बताते हैं.
27 वर्षीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को डेट कर रहे 29 वर्षीय पलाश मुच्छल भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जो कि कई बॉलीवुड गाने कंपोज कर चुके हैं. दोनों की उम्र के बीच दो साल का फासला है. जबकि उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों में गाने को अपनी आवाज दी है. नेटवर्थ की बात करें तो पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
स्मृति मंधाना की बात करें तो वह WPL इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं, उन्हें नीलामी में RCB ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंधाना की कुल संपत्ति 33 करोड़ 29 लाख रुपये है.
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सेलेब्रिटिज ने भी रिएक्शन दिया है. पहले कंपोजर की बहन पलक मुच्छल ने लिखा, मेरी क्यूटीज (नजर ना लगने वाली इमोजी) इसके अलावा एक और कमेंट करते हुए ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर की. एक्टर पार्थ समथान ने लाल हार्ट इमोजी कमेंट में लिखा. रुबीना दिलैक ने आप दोनों का कमेंट किया.