Who is Orhan Awatramani: कौन है जाह्नवी कपूर का ये खास दोस्त, सारा और न्यासा के साथ भी किया जा चुका है स्पॉट

ओरहान अवात्रामणि को श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है, हालांकि जाह्नवी ने इस अफवाह को सिरे से खारिज किया है. जाह्नवी ही नहीं ओरहान सारा, न्यासा और अनन्या पांडे के भी करीबी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कौन है जाह्नवी कपूर का ये खास दोस्त

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स चर्चा में हैं. सारा अली खान हों या जाह्नवी कपूर या फिर न्यासा देवगन, मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह बस इन्ही स्टार किड्स के चर्चे हैं. इन स्टार किड्स के दोस्त और साथी भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं. एक ऐसे ही शख्स हैं ओरहान अवात्रामणि. आजकल आपको ये नाम हर जगह सुनाई दे रहा होगा, ओरहान यानी औरी अधिकतर स्टार किड्स के साथ तस्वीरों में देखे जाते हैं. ओरहान अवात्रामणि को श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है, हालांकि जाह्नवी ने इस अफवाह को सिरे से खारिज किया है. जाह्नवी ही नहीं ओरहान सारा, न्यासा और अनन्या पांडे के भी करीबी हैं. ऐसे में हर किसी के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये ओरहान हैं कौन.

स्टार किड्स के साथ वायरल हुईं तस्वीरें

हाल में वायरल हो रहीं दिवाली की तस्वीरों में ओरहान अवात्रामणि को स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है. इसके पहले भी जाह्नवी कपूर के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा के साथ भी ओरहान कई बार देखे गए हैं. लंदन में एक नाइट पार्टी की तस्वीरों में भी ओरहान, न्यासा के साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement

सारा के क्लासमेट थे ओरहान

सारा अली खान के साथ भी समंदर किनारे इस तस्वीर में ओरहान नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओरहान सारा अली खान के क्लासमेट थे. सारा और ओरहान ने साथ में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. उन्होंने सारा के साथ अपने ग्रेजुएशन के दिन एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी ओरहान यानी औरी के कई दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement

कौन हैं ओरहान

ओरहान अवात्रामणि एक सोशल एक्टिविस्ट हैं, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था. ओरहन एक एनिमेटर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं इसके लिए वह अभी एनिमेशन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ओरहन का नाम जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है, हालांकि जाह्नवी ने साफ किया है कि वह अभी सिंगल हैं.

सुनील शेट्टी एयरपोर्ट पर पत्नी माना के साथ फोटो खिंचवाते आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article