जानें कौन हैं अब्दू रोजिक की मंगेतर अमीरा, बिग बॉस फेम ने बताया कब और कहां मिले थे दोनों

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अब्दू रोजिक ने अपनी मंगेतर अमीरा के बारे में बताया है कि वह कहां और कब उनसे मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब्दू रोजिक ने बताया कब और कहां मिले थे मंगेतर से
नई दिल्ली:

बिग बॉस फेम ताजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक जल्द ही फैमिली मैन बनने वाले हैं, जिनकी हाल ही में सगाई काफी चर्चा में रही. उन्हें सेलेब्स और फैंस ने बधाई दी, जिनमें सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी शामिल है. लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, जिसका जिक्र उन्होंने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में दिया था. इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अब्दू रोजिक ने अपनी मंगेतर के बारे में बात की है और बताया कि वह क्या करती हैं. 

अब्दू ने बताया कि  19 साल की अमीरा यूएई के अमीराती की रहने वाली हैं. सिंगर ने कहा, “वह शारजाह में अपने परिवार के साथ रहती है, अच्छे से बातचीत करने वाली हैं और बहुत अच्छी इंसान है. अमीरा बहुत दयालु, समझदार और रिस्पेक्टफुल है. हम दुबई में एक इटालियन रेस्तरां में मिले थे. जब हमने एक-दूसरे से बात की, तो मुझे लगा कि उसमें वे सभी गुण हैं जो मैं एक पत्नी में चाहता था. कुछ महीनों के बाद, मैंने अपनी भावनाएं बताईं और उससे कहा कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं और वह मान गयी!”

आगे उन्होंने बताया कि अमीरा को पसंद है, जिस तरह वह उन्हें समझते हैं. अब्दू ने कहा, "मुझे हर समय उसकी तारीफ करना अच्छा लगता है और वह कहती है, जब मैं उसे हंसाता हूं तो उसे अच्छा लगता है... मैं सिर्फ सबसे अच्छा पति बनना चाहता हूं." गौरतलब है कि अब्दु 7 जुलाई को शारजाह में शादी करने वाली हैं, जिस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम अपने प्रियजनों के साथ शादी का जश्न मनाना चाहते हैं, इसलिए मैं भारत से अपने सभी दोस्तों को इनवाइट करूंगा." 

शादी की मेहमानों की लिस्ट में उन्होंने बिग बॉस होस्ट सलमान खान का नाम भी शामिल हैं. इस पर अब्दू ने कहा, मेरी सगाई सभी के लिए सरप्राइज थी, जिसे मेरे बारे में मैने किसी को नहीं बताया. ऐसा करने में मेरी फैमिली और टीम ने मदद की. लेकिन जब खबरें आईं तो सलमान भाई ने मुझे फोन किया और अपना आशीर्वाद दिया, जो कि मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बड़े भाईजान का शादी में इंतजार करुंगा. मेरे बिग बॉस के दोस्त शिव ठाकरे और अन्य इस खबर से हैरान थे. लेकिन खुश थे. 

बता दें, इससे पहले इंटरव्यू में अब्दू ने बताया था कि उनकी मंगेतर 155 सेंटीमीटर लंबी हैं और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्टूडेंट हैं. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका