शाहरुख के ‘मन्नत’ और अमिताभ के ‘जलसा’ को जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं संगीत सम्राट नौशाद का घर कहां है?

हिंदी सिनेमा के सौ वर्षों के इतिहास में बहुत से ऐसे नाम हैं, जिनके देश-विदेश में करोड़ों दीवाने हैं. ये कलाकार शायद अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका काम आज भी अमर है. ऐसे ही एक नाम हैं संगीतकार नौशाद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में कहाँ है संगीतकार नौशाद का घर
नई दिल्ली:

मुंबई में शाहरुख खान का बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत' सबको मालूम है. जुहू स्थित अमिताभ बच्चन का घर ‘जलसा' भी सबको मालूम है, लेकिन हिंदी सिनेमा के सौ वर्षों के इतिहास में बहुत से ऐसे नाम हैं, जिनके देश-विदेश में करोड़ों दीवाने हैं. ये कलाकार शायद अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका काम आज भी अमर है. ऐसे ही एक नाम हैं संगीतकार नौशाद. उन्हें हिंदी सिनेमा के चंद बेहतरीन संगीतकारों में गिना जाता है. उनके संगीत की खास बात यह थी कि वे अपने गीतों में शास्त्रीय संगीत का गहराई से प्रयोग करते थे. दर्शकों को उनके गाने जरूर याद होंगे, लेकिन बहुतों को यह नहीं पता होगा कि वे गाने नौशाद साहब ने ही बनाए थे.

नौशाद द्वारा संगीतबद्ध की गई फिल्मों में वे फिल्में शामिल हैं, जिन्हें सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है, जैसे मुग़ल-ए-आजम, मदर इंडिया, राम और श्याम, गंगा जमुना, संघर्ष, बैजू बावरा, अनमोल घड़ी और ना जाने कितनी ही और फिल्में. जैसे शायद आपको यह ना मालूम हो कि इन सभी फिल्मों में संगीत नौशाद का है, वैसे ही शायद आपको यह भी न पता हो कि मुंबई में इस महान संगीतकार का घर कहां है.

चलिए, आपको बताते हैं कि संगीत के इस सरताज का घर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में कार्टर रोड पर है, जिसका नाम अब बदलकर ‘संगीत सम्राट नौशाद अली रोड' रख दिया गया है. ईद के दिन, यानी 7 जून को, इस संगीतकार के घर के सामने कुछ बैंड वाले अपने अंदाज में उन्हें ईद की मुबारकबाद या कहें श्रद्धांजलि दे रहे थे.समंदर के ठीक सामने स्थित इस घर में, समंदर की हवाओं ने नौशाद के संगीत में ऐसी ताजगी भर दी कि उसकी महक आज भी उनके संगीत को सुनने वालों को महसूस होती है.

इस बंगले का वास्तुशिल्प पुरानी शैली का है, लेकिन यह इमारत बताती है कि अपने समय में यह एक आलीशान बंगला रहा होगा. साथ ही, आपको यह भी बता दें कि सम्राट नौशाद अली रोड, यानी कार्टर रोड, वही जगह है जहां बीते जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना का बंगला भी है. ऐसा नहीं है कि इस रोड पर सिर्फ वही नाम बसे हैं. आज भी बहुत से फिल्मी सितारे इस रोड पर या इसके आस-पास रहते हैं, जैसे जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, और एक समय तक आमिर खान भी यहीं रहा करते थे.

मुंबई की मायानगरी एक ऐसा समंदर है, जिसके हर कोने में कला के अनमोल मोती छिपे हैं. ज़रूरत है तो बस उन फिल्मी गोताखोरों की, जो इन मोतियों को ढूंढकर दुनिया के सामने ला सकें.

Featured Video Of The Day
Owaisi से गठबंधन को लेकर Sachin Pilot ने दी Congress-RJD को ये सलाह | EXCLUSIVE | CWC Meet
Topics mentioned in this article