कब आएगी भूल भुलैया 4 ? विद्या बालन ने दिया रिएक्शन, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

भूल भुलैया 3 इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं. भूल भुलैया 3 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कब आएगी भूल भुलैया 4 ? विद्या बालन ने दिया रिएक्शन,
नई दिल्ली:

भूल भुलैया 3 इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं. भूल भुलैया 3 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. वहीं भूल भुलैया 3 की सफलता के बीच फिल्म की एक्ट्रेस विद्या बालन ने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भूल भुलैया 3 से जुड़े अपने अनुभवों को भी शेयर किया. 

इतना ही नहीं विद्या बालन से भूल भुलैया 4 को लेकर भी सवाल किया. साथ ही उन्होंने भी बताया कि वह इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में नजर आएंगी या नहीं. दरअसल जब एंकर ने विद्या बालन ने पूछा कि भूल भुलैया 4 कब आने वाली है तो इस सवाल को उन्होंने हंसकर टाल दिया लेकिन फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने यह कहा है कि भूल भुलैया 4 के मेकर्स तय करेंगे की उन्हें अगली फिल्म में लेना है या नहीं. 

बात करें फिल्म भूल भुलैया 3 की कमाई की तो सिर्फ 10 दिनों अकेले कार्तिक आर्यन ने इन नौ स्टार वाली सिंघम अगेन को धूल चटा डाली है. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. रिलीज के 10वें दिन रविवार को इसने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. हॉरर कॉमेडी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही, दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों के बाद पहली बार सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट