जब करण-अर्जुन के साथ नजर आया बॉलीवुड का फ्यूचर का सुपरस्टार, क्या पहचान पाए आप कौन है ये सितारा?

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पुरानी तस्वीर ने फिल्म के पीछे के कई अनसुने किस्सों को फिर से ज़िंदा कर दिया है. इस तस्वीर में शाहरुख खान और सलमान खान तो नजर आ रहे हैं लेकिन साथ खड़ा है फ्यूचर का एक और सुपरस्टार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीन सितारे, एक फ्रेम... सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की बात हो और 'करण अर्जुन' का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पुरानी तस्वीर ने फिल्म के पीछे के कई अनसुने किस्सों को फिर से ज़िंदा कर दिया है. इस तस्वीर में शाहरुख खान और सलमान खान तो नजर आ रहे हैं लेकिन साथ खड़ा है फ्यूचर का एक और सुपरस्टार जिसे शायद एक नजर में आप पहचान ना पाएं.

ये भी पढ़ें: Sunjay Kapur: मधुमक्खी से नहीं बल्कि ऐसे हुई थी संजय कपूर की मौत, जानें क्या थी वजह

तीन सितारे, एक फ्रेम  

इस फोटो में शाहरुख खान और सलमान खान तो नजर आ ही रहे हैं, जो फिल्म के लीड रोल्स में थे. लेकिन उनके साथ खड़ा एक और चेहरा है जो आज का सुपरस्टार है . अगर आप अब तक उन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन हैं. जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान ऋतिक अपने पिता और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन को असिस्ट कर रहे थे.

कैमरे के पीछे खड़ा था भविष्य का हीरो

ये वही दौर था जब ऋतिक ने कैमरे के पीछे काम करते हुए फिल्ममेकिंग की बारीकियों को करीब से सीखा. फोटो में ऋतिक की मासूम सी मुस्कान और आंखों में चमक साफ दिखाती है कि वो इस इंडस्ट्री से कितना जुड़ाव महसूस करते थे.

करण अर्जुन की कहानी से लेकर सेट तक की मेहनत

‘करण अर्जुन' सिर्फ दो भाइयों की रिवेंज स्टोरी नहीं थी. ये फिल्म दर्शकों के लिए उस वक्त किसी इमोशनल जर्नी की तरह थी जिसमें पुनर्जन्म, मां की ममता और दुश्मनों से बदला लेने की ताकत दिखाई गई थी. और इस कहानी के पीछे जो मेहनत थी, वो इस एक फोटो में नजर आती है जब तीनों सितारे एक फ्रेम में खड़े हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि बॉलीवुड का सुपरस्टार बनना आसान नहीं है .इससे पहले पर्दे के पीछे काफी मेहनत होती है और यही मेहनत आगे जाकर सफलता की कहानी रचती है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ भी हुआ.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup: सिरप और सिस्टम, कौन मौत का जिम्मेदार? | Shubhankar Mishra | Kachehri