जब वहीदा रहमान इन हरकतों ने डरा दिया था पिता को, बोलेन लगे थे- इसको संभालो ये पागल हो जाएगी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज कलाकार हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दशकों तक दर्शकों का दिल जीता. वहीदा ने रंगीन और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह की फिल्मों में काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब वहीदा रहमान की इन चीजों को देख डर गए थे पापा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज कलाकार हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दशकों तक दर्शकों का दिल जीता. वहीदा ने रंगीन और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बहुत कम उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था. एक बार उनके पिता को चिंता होने लगी कि कहीं उनकी बेटी पागल न हो जाए. इस बात का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने अभिनेता अरबाज खान के चैट शो द इनविजिबल विद अरबाज खान में किया.

साल 2023 में अरबाज खान के शो द इनविजिबल विद अरबाज खान में वहीदा रहमान ने अपने करियर और जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से सुनाए. अरबाज ने उनसे पूछा, “क्या आप कभी शीशे के सामने फिल्मों की तरह परफॉर्म करती थीं?” इस पर वहीदा ने जवाब दिया, “मेरे पिता मम्मी से कहते थे कि इसे संभालो, कहीं ये पागल न हो जाए. एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा, ‘बेटी, तुम ऐसा क्यों करती हो?'”

वहीदा ने आगे बताया, “मैंने कहा, ‘मेरा मन करता है कि जब मैं हंसूं तो पूरी दुनिया हंसे, और जब मैं रोऊं तो दुनिया रोए.'” उनकी बात सुनकर अरबाज ने कहा, “ये तो एक्टर बनने का असर है.” वहीदा ने शो में और भी कई दिलचस्प बातें साझा कीं. बता दें कि वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी. इसके बाद वे प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहब बीवी और गैंगस्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Mumbai Building Collapse: मदनपुरा इलाके में पुरानी बिल्डिंग गिरी, कोई हताहत नहीं | BREAKING