जब विवेक ओबेरॉय के करियर का बज गया था बैंड, अक्षय कुमार ने दी ऐसी एडवाइज कि बदल गई थी एक्टर की लाइफ, बोले- मैं हताश था

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि खिलाड़ी कुमार ने उनकी उस मदद की जब विवेक ओबेरॉय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. एक्टर ने कहा है, 'मेरे करियर की बैंड बाजी हुई थी.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब विवेक ओबेरॉय के करियर का बज गया था बैंड
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि खिलाड़ी कुमार ने उनकी उस मदद की जब विवेक ओबेरॉय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. एक्टर ने कहा है, 'मेरे करियर की बैंड बाजी हुई थी.'

मिर्ची प्लस से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने याद किया कि जब उन्हें अक्षय कुमार का फोन आया तो वह कैसे निराश हो गए थे. विवेक ने कहा कि उन्हें लगा कि इंडस्ट्री में एक वर्ग उनका "बहिष्कार" कर रहा था और अक्षय ने सब कुछ सुना, तो विवेक को एक समाधान बताया जिसने उनकी जिंदगी बदल गई. एक्टर ने कहा, 'अक्षय कुमार ने मुझसे पूछा कि बता, क्या प्रॉब्लम चल रही है तेरी जिंदगी में?' और फिर मुझे खुलकर बोलने दिया. उन्होंने मेरी बात ध्यान से सुनी और कहा कि मैं पॉजिटिव सोच के साथ तुम्हारी मदद कर सकता हूं. कई शो चल रहे हैं और तुम्हारे पास ब्लॉकबस्टर गाने हैं. मैं बहुत सी चीजों की शूटिंग कर रहा हूं, इसलिए मैं ये शो नहीं कर सकता, लेकिन जो भी शो मेरे पास आएगी, मैं उसे आपके पास भेज दूंगा. तुम उसे कर लेना.'

विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा, 'इसकी वजह से मैं स्टेज पर वापस आने लगा, फैंस खुश होने लगे और मेरे चारों ओर एक अच्छी और पॉजिटिव एनर्जी रहने लगी. मेरी हताशा यह थी कि मैं हिट फिल्में कर रहा था, पुरस्कार पा रहा था, लेकिन मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा था. मेरा इस तरह बहिष्कार क्यों किया जा रहा था? अक्षय ने यह नहीं कहा कि मैं आपके साथ खड़ा होऊंगा, इस लॉबी के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने एक आसान समाधान दिया, जिससे मुझे पैसा, अच्छी फीलिंग और प्यार मिला है.' इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने और भी ढेर सारी बातें की. 

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Samrat Chaudhary का ऐलान, Lalu Yadav की जब्त संपत्ति पर बनेगा स्कूल