जब दिलीप कुमार के आते ही फिल्म के सेट से भाग गए थे विनोद खन्ना, डरके मारे हो गया का था एक्टर का ऐसा हाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार कई एक्टर्स के लिए प्रेरणा रहे हैं. वह विनोद खन्ना को बहुत प्यार करते थे, लेकिन विनोद खन्ना उनसे काफी डरते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब दिलीप कुमार के आते ही फिल्म के सेट से भाग गए थे विनोद खन्ना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार कई एक्टर्स के लिए प्रेरणा रहे हैं. वह विनोद खन्ना को बहुत प्यार करते थे, लेकिन विनोद खन्ना उनसे काफी डरते थे. सायरा बानो ने इस डर को खुद अपनी आंखों से देखा था. सायरा बानो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होने विनोद खन्ना से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. जिसे उन आप भी हैरान हो सकते हैं. 

जब दिलीप कुमार के सामने डर गए विनोद खन्ना
सायरा बानो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "विनोद खन्ना दिलीप साहब को बहुत चाहते थे. वह बेहद विचारशील इंसान थे. एक बार मैं और विनोद नटराज स्टूडियो में डायरेक्टर आत्माराम की फिल्म आरोप की शूटिंग कर रहे थे. उस दिन दिलीप जी दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने से पहले सेट पर आने वाले थे. मैंने उनसे सेट पर आने को कहा था. जैसे ही दिलीप जी सेट पर पहुंचे, विनोद खन्ना वहां से गायब हो गए. उस वक्त विनोद, मैं और जॉनी वॉकर एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे. विनोद के गायब होने पर डायरेक्टर ने असिस्टेंट्स को उनकी तलाश में भेजा. काफी देर बाद विनोद लौटे, तब तक दिलीप जी जा चुके थे. मैंने विनोद से पूछा कि वह कहां चले गए थे. विनोद ने हंसते हुए जवाब दिया, 'आपको क्या लगता है? जब 'एक्टिंग का बादशाह' दिलीप जी मुझे देख रहे हों, तो क्या मैं उनके सामने परफॉर्म कर पाऊंगा? मैं तो डर के मारे कांपने लगूंगा, इसलिए मैं भाग गया!'"

Advertisement

विनोद खन्ना ने करियर के चरम पर लिया था ब्रेक
विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. वह अपने समय के सभी बड़े सितारों, जैसे अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके थे. विनोद का करियर उस समय शिखर पर था, लेकिन उन्होंने अचानक फिल्में छोड़कर ओशो का शिष्य बनने का फैसला लिया. सायरा बानो ने बताया कि उन्होंने उस वक्त विनोद को समझाया था कि उनका करियर बहुत शानदार है और उन्हें ब्रेक नहीं लेना चाहिए. फिर भी, विनोद ने अपना फैसला लिया, जिसने उनके करियर को प्रभावित किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain
Topics mentioned in this article