जब इस एक्ट्रेस ने लगाए ऋषि कपूर पर करियर बर्बाद करने के आरोप, किया था 40 फिल्मों में काम

बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में ऐसे बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस रहे हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में कई बुलंदियां हासिल की पर किसी कारण से उनके करियर एक अनदेखी ढलान में चला गया जिससे वह कभी ऊपर नहीं आ पाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब इस एक्ट्रेस ने लगाए ऋषि कपूर पर करियर बर्बाद करने के आरोप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में ऐसे बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस रहे हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में कई बुलंदियां हासिल की पर किसी कारण से उनके करियर एक अनदेखी ढलान में चला गया जिससे वह कभी ऊपर नहीं आ पाए. शाइनी आहूजा से लेकर उदय चोपड़ा और आयशा टाकिया से लेकर आसिन तक यह लिस्ट बहुत लंबी है. इन ही में से एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हे एक बेहतरीन डेब्यू के बाद लगातार असफलता देखने को मिली थी और इसका कारण वह कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर को बताती हैं. कौन है यह एक्ट्रेस और क्या राज था इनके पतन का आइए जानते हैं.

1977 की फिल्म हम किसी से कम नहीं में ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस काजल किरण ने डेब्यू किया था. काजल मुंबई की एक मिडल क्लास फैमिली से आती थी और उनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था. फिल्मों में आने से पहले काजल का सपना एक डॉक्टर बनने का था. डेब्यू के बाद 1980 में काजल ने जितेंद्र के साथ मांग भरो सजना में काम किया था और वो फिल्म भी हिट रही थी. काजल ने अपने करियर में करीब 40 फिल्मों में काम किया था. काजल ने एक बार अपने करियर में असफलता का कारण ऋषि कपूर को बताया था.  उनका कहना था कि ऋषि कपूर की रोमांटिक हीरो की छवि उनके अस्तित्व पर भारी पड़ गई, जिससे वह खुद को साबित नहीं कर सकीं और उन्हें लाइमलाइट नहीं मिल पाई.  

हम किसी से कम नहीं की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर नासिर हुसैन ने काजल किरण को सलाह दी थी कि वह फिल्म की सफलता तय होने तक कोई और फिल्म साइन न करें. हालांकि फिल्म सफल रही, लेकिन प्रोड्यूसर्स यह मानकर झिझकते रहे कि काजल हुसैन के साथ कान्ट्रेक्ट में हैं. बाद में काजल ने अपने करियर की रुकावटों के लिए ऋषि कपूर को उन्हें दबाने के लिए और नासिर हुसैन को उन्हें प्रमोट ना  करने के लिए दोषी ठहराया. 

BollywoodShaadis.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, काजल अक्सर ऋषि कपूर को अपने करियर की असफलताओं के लिए दोषी ठहराती थीं, यह कहते हुए कि एक्टर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसके जवाब में ऋषि कपूर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि काजल की करियर संबंधी समस्याएं उनकी बदकिस्मती की वजह से थीं, न कि उनकी वजह से। उन्होंने यह भी कहा कि जया प्रदा और डिम्पल कपाड़िया जैसी अभिनेत्रियां, जिन्होंने उनके साथ ही डेब्यू किया था और वह सफल रहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India