जब बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने राहुल गांधी और प्रिंस चार्ल्स को डेटिंग के लिए था चुना, करीना कपूर का जवाब कर देगा फैंस को हैरान

सिमी ग्रेवाल के इस वीडियो में आपको बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आएंगे. शुरुआत होती है संजय लीला भंसाली से. वो किसे डेट करना चाहेंगे. इस सवाल पर संजय लीला भंसाली ने जवाब दिया वो माधुरी दीक्षित को डेट करना चाहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कौन सा एक्टर किसे करना चाहता है डेट
नई दिल्ली:

आप किसी एक्टर या एक्ट्रेस या किस नामी शख्स को डेट करना चाहते हैं, ये सवाल आपसे पूछा जाए तो आपका जवाब क्या होगा. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और Rendezvous की ग्रेसफुल होस्ट सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में यही सवाल बहुत से सेलिब्रिटी से पूछा था. इसी मजेदार सवाल का शो में आए सेलिब्रिटीज ने दिलचस्प जवाब दिया, जिसे कंपाइल कर एक वीडियो बनाकर सिमी ग्रेवाल ने रेपिड फायर की तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. क्या आप जानना चाहें कि कौन सा बॉलीवुड सेलिब्रिटी किसे डेट करना चाहता है. चलिए शुरुआत  करते हैं बॉलीवुड एक्टर्स की पसंद से.

रेखा पर फिदा हैं ये एक्टर्स

सिमी ग्रेवाल के इस वीडियो में आपको बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आएंगे. शुरुआत होती है संजय लीला भंसाली से. वो किसे डेट करना चाहेंगे. इस सवाल पर संजय लीला भंसाली ने जवाब दिया वो माधुरी दीक्षित को डेट करना चाहेंगे. इसके बाद नजर आते हैं जैकी श्रॉफ जो इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि वो सुष्मिता सेन को डेट करना चाहते है. इसके बाद वीडियो में दिखेंगे राकेश रोशन और गोविंदा. इन दोनों से भी जब यही सवाल होता है तो दोनों की पसंद एक ही होती है रेखा.

Advertisement

कौन है हसीनाओं की पसंद

इसी वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के नाम भी शामिल हैं. दोनों के ही जवाब ऐसे हैं जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है. किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे, इस सवाल के जवाब में प्रियंका चोपड़ा का जवाब होता है प्रिंस विलियम के साथ. आगे उन्होंने कहा कि वो वाकई जानना चाहेंगी कि इतनी कम उम्र में प्रिंस बनकर वो कैसा फील करते हैं. इसके बाद नजर आती हैं करीना कपूर. उनसे  सवाल होता है तो उनका जवाब होता है राहुल गांधी. हालांकि इस जवाब से पहले वो खुद ये कहती हैं कि ये जवाब कंट्रोवर्शियल हो सकता है. करीना कपूर के इस जवाब पर कुछ यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में तारीफ की है तो कुछ ने हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए हैं.

Advertisement

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill