जब बीच कॉरिडोर में प्रिंसिपल ने रणबीर कपूर को जड़े थे थप्पड़, एक्टर की इस हरकत पर कहा था- तुम ये क्या कर रहे थे

रणबीर कपूर ने अपने स्कूल से जुड़ा किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया है कि एक बार प्रिंसिपल ने उन्हें बीच कॉरिडोर थप्पड़ मारे थे. रणबीर कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जब बीच कॉरिडोर में प्रिंसिपल ने रणबीर कपूर को जड़े थे थप्पड़
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. इस दौरान रणबीर कपूर ने अपने स्कूल से जुड़ा किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया है कि एक बार प्रिंसिपल ने उन्हें बीच कॉरिडोर थप्पड़ मारे थे. रणबीर कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. 

यह वीडियो अभिनेता के द कपिल शर्मा शो का है. वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं, 'मुझे याद है, क्लास चल रही थी, ऐसा पीरियड चल रहा था जो बहुत बोरिंग था. तो मैं ऐसे ही (झूककर) क्लास के बाहर जा रहा था पाजी. मैंने ऊपर देखा तो मेरा प्रिंसिपल ऐसे खड़ा था. मेरे कान से मुझे ऐसा पकड़ा और एक कॉरिडोर होता था उसने ऐसे झपाक से थप्पड़ मारते हुए मुझे यहां लेकर गया. फिर उसे मेरे बाल पकड़े मुझे मोड़ा और वापस ले गया. फिर उसके बाद उन्होंने पूछा मुझसे कि तुम यह क्या कर रहे थे.'

Advertisement

इस पर कपिल शर्मा बोले, 'तो यह नहीं बोला कि थप्पड़ मारने से पहले क्यों नहीं पूछा.' रणबीर कपूर का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की तो इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है. फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport पर क्यों बिगड़े हालात? हवा और Runway का Connection, Passengers को हुई टेंशन