पंचायत का पहला सीजन आया तो पहली प्रतिक्रिया विदेश से आई : जितेन्द्र कुमार

पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज है जो जब आई तो शायद अकेली ऐसी कहानी थी जो शहरी कहानियों के बीच पैर जमाने की कोशिश कर रही थी , कलाकारों से लेकर मनोरंजन जगत के जानकारों को ये अंदाजा नहीं था कि ये इतनी बड़ी हिट हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंचायत का पहला सीजन आया तो पहली प्रतिक्रिया विदेश से आई
नई दिल्ली:

पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज है जो जब आई तो शायद अकेली ऐसी कहानी थी जो शहरी कहानियों के बीच पैर जमाने की कोशिश कर रही थी , कलाकारों से लेकर मनोरंजन जगत के जानकारों को ये अंदाजा नहीं था कि ये इतनी बड़ी हिट हो जाएगी. गौरतलब बात ये है कि कहानी गांव की है तो ये शायद कहीं उम्मीद थी देश में शायद लोग इसे पसंद करें पर ये अंदाजा किसी को नहीं था की ये विदेश में बैठे दर्शकों दिल में भी हिंदुस्तान जगा जाएगी .
सीरीज के कलाकारों से बात करते वक्त फैजल मलिक , जो की इसमें प्रह्लाद चा का किरदार निभा रहे हैं , कहते हैं 

“ हां, बिल्कुल! शो को भारत के बाहर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है. कई देशों में लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुछ ग्रुप्स हैं जो इस शो को सामूहिक रूप से देखते हैं. वे बाकायदा ग्रुप पिकनिक की तरह इकट्ठा होते हैं, एक साथ लगभग 50-100 लोग शो देखते हैं, फोटो और वीडियो भी भेजते हैं.” ऐसे कई ग्रुप्स हैं जिनके लिए ये शो एक मीटिंग पॉइंट बन गया है – वे तय करते हैं कि ‘इसी दिन मिलेंगे और इसी दिन शो देखेंगे'. कई लोग इस शो को पूरा दिन सेलिब्रेट करते हैं. वे फोटो भेजते हैं और कहते हैं – “हम यहाँ से देख रहे हैं”, “हमने यहां देखा”, वगैरह.”

पंचायत के सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार ने पहले सीजन को याद करते हुए बताया - “शुरुआत में शंका थी…
जब शो की शुरुआत हुई थी, तो कई लोग सोचते थे कि ये शो चलेगा या नहीं. टीवी पर जो शोज आते थे, वे ज्यादातर अर्बन ओरिएंटेड होते थे, उनकी ऑडियंस भी ज्यादातर मेट्रो सिटीज से होती थी. लेकिन ‘पंचायत' जैसे शो ने एक नया ट्रेंड सेट किया. यह एक फ्रेश कॉन्सेप्ट था, और लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया.” 

इस शो की शोहरत के बारे में बात करते हुए उन्होंने पहले सीजन के दौरान इस शो के रिलीज का किस्सा सुनाते हुए बताया -“जब पहला सीजन रिलीज हुआ था, वो रात के 12 बजे का समय था. भारत में लोग सो चुके थे, लेकिन अमेरिका में उस समय शाम थी. उस समय मैं और नीना जी आपस में बात कर रहे थे कि देखना कौन क्लिक करता है, कौन सबसे पहले देखता है. और सबसे पहले जो मैसेज आए, वे विदेशों से आए, खासतौर पर यूएस से. हमें वहीं से फीडबैक मिलने शुरू हुए, और वो फीडबैक बहुत पॉजिटिव थे. फिर हम समझ गए कि ये शो सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है – इसकी एक ग्लोबल ऑडियंस है, जो इसे दिल से अपना रही है. पंचायत की कामयाबी इसी बात में साफ़ नजर आ रही है कि एक के बाद एक इसके 3 सीजन आ चुके हैं और चौथा आने को तैयार है जो की 24 जून को आमेजन प्राइम पर रिलीज होगा .
 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की हत्या के पीछे कौन? | Shubhankar Mishra | Bihar Election 202