जब फैंस ने क्रॉस कर दीं सारी लिमिट, गाड़ी से उतर के भागे सलमान खान तो बाल खींचने पर बौखला गए अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सितारों की फैन फालोइंग काफी ज्यादा होती है. फैंस अपने फेवरेट सितारे की झलक देखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. लेकिन कभी-कभी फैंस की यह भीड़ सितारों को इतना परेशान कर देती है कि वह भी अपना आपा खो बैठते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीवानगी में लिमिट क्रॉस कर देते हैं फैंस,फिर सितारों का होता है ये हाल
नई दिल्ली:

अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने, उन्हें एक बार छू कर देखने या फिर उनसे रूबरू होने की ख्वाहिश में अक्सर फैंस सारी लिमिट्स क्रॉस कर देते हैं. वो ये भूल जाते हैं कि भले ही फिल्मी सितारे पब्लिक फिगर होते हैं, लेकिन उनकी भी अपनी लाइफ है और अपनी दिक्कतें हैं. भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर फैंस कुछ ऐसी हरकते कर जाते हैं कि स्टार्स सरेआम झल्ला जाते हैं. खिलाड़ी का टैग लिए अक्षय कुमार हों या फिर सबके प्यारे भाईजान. फैन्स की हरकत पर सब की बौखलाहट कैमरे पर कैद हो चुकी हैं. मेल स्टार तो एक तरफ हीरोइन्स को भी फैंस नहीं बख्शते हैं.

When celebs loose their calm bz of fans.
by u/sepiosexual in BollyBlindsNGossip

जब भीड़ में फंसे अक्षय, सलमान और शाहरुख

भीड़ के बीच फंसे सेलेब्स की बौखलाहट का वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की शुरुआत में नजर आते हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार का ऑटोग्राफ लेने के लिए फैन ऐसी हरकत करता है कि उसे देखकर आपको भी गुस्सा आ जाए. ये फैन भरी भीड़ में अक्षय कुमार के बाल खींचता है, जिस पर झल्लाना लाजमी है. भीड़ में फंसे शाहरुख खान भी पलट कर फैन पर गुस्सा उतारते नजर आ रहे हैं. सलमान खान तो इतना बिफरे की गाड़ी रोक कर ही फैंस पर नाराजगी जाहिर करने चले गए. एक क्लिप जॉन अब्राहम की है. जिन्हें फैन ने रोकने की कोशिश की तो वो नाराज हो गए. लास्ट क्लिप में फैन्स पर बुरी तरह गुस्सा उतारते दिखाई दे रहे हैं ऋषि कपूर.

हीरोइन्स को भी आया गुस्सा

फैन्स की दीवानगी इस कदर होती है कि वो ये भूल जाते हैं कि सामने एक फीमेल स्टार है. वो हीरोइन्स को भी उसी तरह घेरते हैं जैसे मेल स्टार्स के आसपास जमघट लगाते हैं. नतीजा ये कि हीरोइंस या तो गुस्सा जताती हैं या सब्र से काम लेती हैं. इस क्लिप में आप ऐसे ही फैन्स से जूझती कैटरीना कैफ को देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story