जब इस फिल्म के लिए 'तंगलान' एक्टर ने उठा लिया था रिस्क, जाने वाली थीं आंखों की रौशनी, किया चौंकाने वाला खुलासा

विक्रम ने कहा कि सिनेमा और एक्टिंग के लिए ये उनका पैशन है, जो उन्हें कुछ भी कर गुजरने के लिए मोटिवेट करता है. इसी पैशन के चलते वो हमेशा ये कोशिश करते हैं कि सबसे अलग सबसे नया कुछ कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब एक फिल्म के लिए विक्रम ने आंखों से लिया रिस्क
नई दिल्ली:

अपनी फिल्मों की खातिर एक्टर्स अपने आप को बदलने से भी गुरेज नहीं करते. जरूरत होती है तो खुद को खूब मेहनत के बाद फिजिलकली भी ट्रांसफॉर्म करते हैं. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं, जो खुद को फिजकली ट्रांसफॉर्म करने में पीछे नहीं है. अपनी फिल्मों की खातिर वो बहुत से रोल्स के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे भी हैं. हाल ही में आई फिल्म तंगलान के लिए भी उन्होंने खुद में बहुत बदलाव किए थे. लेकिन इस बदलाव की वजह से उन्हें तकलीफ से भी गुजरना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम ने कहा कि परेशानियों के बावजूद वो रियल लाइफ से हटकर खुद में करने वाले इन बदलावों को लुत्फ भी उठाते हैं.

एक्टिंग ही पैशन है

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा कि सिनेमा और एक्टिंग के लिए ये उनका पैशन है, जो उन्हें कुछ भी कर गुजरने के लिए मोटिवेट करता है. इसी पैशन के चलते वो हमेशा ये कोशिश करते हैं कि सबसे अलग सबसे नया कुछ कर सके. उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि उनमें ड्रिकिंग या स्मोकिंग जैसा कोई ऐब नहीं है, लेकिन ये पैशन ही उनके लिए जहर की तरह है. क्योंकि जब वो परफोर्म करने खड़े होते हैं तो एक्टिंग के नशे में चूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ के इन दो सुपरस्टार्स का होगा जब संगम तो सिनेमाघरों में लग जाएगी दर्शकों की भीड़, नहीं रुकेगी नोटों की बरसात

Advertisement

आंखों को हुआ था नुकसान

इस इंटरव्यू में विक्रम ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. विक्रम ने कहा कि एक बार खुद को ट्रांसफॉर्म करने के नशे में चूर विक्रम इस हद तक गए कि अपने शरीर को परमानेंट डैमेज की कगार तक पहुंचा दिया. ये किस्सा जुड़ा है उनकी फिल्म कासी से. इस फिल्म में उनके किरदार की पलकें पूरे समय ऊपर ही रहनी थीं. वो शूट के समय और रिहर्सल के दौरान भी पलकों को ऊपर चढ़ा कर रखते थे. इस वजह से फिल्म की शूटिंग खत्म होने के दो से तीन महीने बाद तक वो कुछ देख नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने आई मूवी में काम किया. इसके लिए उन्हें वजन घटाना था. वो 86 से 52 किलो तक पहुंच गए थे. फिर डॉक्टर ने उन्हें और वजन घटाने से मना कर दिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात
Topics mentioned in this article