जब अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर तब्बू ने खरीद ली थी 50 हजार की फेस क्रीम, बाद में हुआ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं- 'आगे नहीं खरीदूंगी'

तब्बू बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह पर्दे पर अपनी बेहद अलग अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 51 साल की तब्बू खूबसूरती में कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. ऐसे में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अपनी खूबसूरती के कई राज खोले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर तब्बू ने खरीद ली थी 50 हजार की फेस क्रीम
नई दिल्ली:

तब्बू बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह पर्दे पर अपनी बेहद अलग अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 51 साल की तब्बू खूबसूरती में कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. ऐसे में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अपनी खूबसूरती के कई राज खोले हैं. साथ ही उन्होंने अपने मेकअप से जुड़ी खास क्रीम का खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद के तब्बू के फैंस भी हैरानी जता सकते हैं. दिग्गज अभिनेत्री बीते दिनों फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. 

तब्बू ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फिल्म कंपैनियन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्मी करियर के अलावा मेकअप और फैशन को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं. अपने ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा, 'कई सीक्रेट नहीं है. मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिताली ने मुझसे कहा था कि मैम आपकी स्किन अच्छी दिखने लगी है. कोई घरेलू नुस्खा कर रही हैं क्या? मैंने उसको बताया कि मैं कॉफी लगाती हूं. और अन्य चीजें.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने मुझसे कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकती हैं. आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. उसने मुझे करीब 50 हजार की एक क्रीम लगाने की सलाह दी. एक बार खरीद लिया बस. आगे नहीं खरीदूंगी.' इसके अलावा तब्बू ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. दिग्गज अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म दृश्यम 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

मानुषी छिल्लर ने अपने एयरपोर्ट लुक से जीता सबका दिल

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: जूते बांटने को लेकर Parvesh Verma पर FIR | AAP मजबूत, इसलिए समर्थन: Akhilesh Yadav