जब गुस्से में सनी देओल ने दबा दिया था अनिल कपूर का गला, छटपटा कर रह गए थे एक्टर, खुद किया था खुलासा

सनी देओल (Sunny Deol) को अनिल कपूर पर इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने दे अनिल का गला ही दबोच दिया. आइए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सनी देओल और अनिल कपूर के बीच हुआ था यह वाकया
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच दोस्ती से अधिक दुश्मनी की खबरें सुनने को मिलती है. चकाचौंध से भरी ये इंडस्ट्री दरअसल है ही ऐसी कि एक-दूसरे से कंपटीशन कब दुश्मनी में बदल जाती है पता भी नहीं चलता. बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) को एक बार अपने एक कोस्टार पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उस गुस्से को अपने मन में पाला और अगली फिल्म में उस एक्टर से बदला लिया. सनी का गुस्सा झेलने वाले ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) थे. सनी को अनिल पर इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने दे अनिल का गला ही दबोच दिया.

इस बात पर भड़के थे सनी देओल

ये किस्सा साल 1989 का है. फिल्म ‘जोशीले' में अनिल कपूर और सनी देओल (Sunny Deol) साथ नजर आए थे. इस फिल्म के लिए जब क्रेडिट देने की बारी आई तो पहले अनिल कपूर का नाम लिया गया और इसके बाद सनी देओल का नाम आया. इससे सनी को बहुत गुस्सा आया और ये गुस्सा उन्होंने मन में पाल कर रखा और अपनी अगली फिल्म में निकाला.

फाइट सीन के दौरान लिया सनी ने बदला

अगली फिल्म ‘राम अवतार' में सनी देओल और अनिल कपूर को एक बार फिर साथ में कास्ट किया गया. फिल्म में दोनों का एक फाइट सीन था, जिसमें सनी देओल को अनिल का गला दबाना था. बस सनी ने इस सीन को अपने बदला लेना का मौका बना लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फाइट सीन को शूट करते हुए सनी ने सच में अनिल कपूर का गला दबा दिया था. खबरों के अनुसार अनिल की सांसें सच में अटक गई थी, डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सनी रुके नहीं. बाद में अनिल किसी तरह सनी से छूट पाए. इस बात को खुद अनिल कपूर ने उस वक्त मीडिया से बातचीत में बताया था, हालांकि सनी देओल ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा.

Featured Video Of The Day
Weather Update: क्यों जाते वक्त ज्यादा तबाही मचा रहा मानसून? | Rajasthan Flood | Flood News