22 साल पहले जब गदर के बिके थे 10 करोड़ टिकट, 'तारा सिंह' ने यूं बना डाला था वर्ल्ड रिकॉर्ड

साल 2001 में आई गदर को भी गदर 2 की तरह दर्शकों को भरपूर प्यार मिला था ? इतना ही नहीं उस वक्त सनी देओल की गदर के करोड़ टिकट बिके थे. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
22 साल पहले जब गदर के बिके थे 10 करोड़ टिकट
नई दिल्ली:

22 साल पहले आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 को हर दिन दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2001 में आई गदर को भी गदर 2 की तरह दर्शकों को भरपूर प्यार मिला था ? इतना ही नहीं उस वक्त सनी देओल की गदर के करोड़ टिकट बिके थे. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. 

जी हां, साल 2001 में आमिर खान की फिल्म लगान के साथ सनी देओल की फिल्म गदर रिलीज हुई थी. उस वक्त गदर से 10 करोड़ टिकट बिके थे. उस वक्त इस फिल्म ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. क्योंकि साल 2001 के वक्त पूरी दुनिया में ऐसी कोई भी फिल्म नहीं थी जिसके इतने टिकट बिके थे. इस तरह फिल्म गदर ने 22 साल पहले 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा भी पार कर लिया. बात करें पहले सोमवार की तब भी यह आंकड़ा कम नहीं हुआ. सोमवार होने के बावजूद फिल्म देखने एक बड़ी संख्या में दर्शक गए और फिल्म को लगभग 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कराया. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 173.88 करोड़ की कमाई की. 

Advertisement

सनी देओल और Director अनिल शर्मा ने Gadar 2 की सक्सेस पर क्या कहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center